पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर गरजे शिक्षक-कर्मचारी

कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी-पुरानी पेंशन बहाली मंच के बैनर तले सोमवार को शिक्षक, कर्मचारी एवं अधिकारी सैकड़ों की संख्या में सुबह चौधरी चरण सिंह पार्क, कमिश्नरी पार्क में एकत्र हुए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 05:00 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 05:00 AM (IST)
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर गरजे शिक्षक-कर्मचारी
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर गरजे शिक्षक-कर्मचारी

मेरठ । पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक और कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने एलान किया कि पेंशन बहाली के लिए आखिरी सांस तक आंदोलन जारी रहेगा। बाद में मुख्यमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा।

कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी-पुरानी पेंशन बहाली मंच के बैनर तले सोमवार को शिक्षक, कर्मचारी एवं अधिकारी सैकड़ों की संख्या में सुबह चौधरी चरण सिंह पार्क, कमिश्नरी पार्क में एकत्र हुए। वहां सभी ने धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि प्रांतीय आह्वान पर दो माह पूर्व पेंशन को लेकर चल रहा आंदोलन स्थगित किया गया था। इसके बाद शासन ने एक समिति का गठन किया था, जिसको दो महीने में पुरानी पेंशन बहाली के लिए कार्य करना था। मंच के प्रांतीय अध्यक्ष डा. दिनेश चंद्र शर्मा और संयोजक हरि किशोर तिवारी को सदस्य के रूप में रखा गया था। स्थिति यह है कि समिति की बैठक तो हुई, लेकिन अभी तक सार्थक परिणाम सामने नहीं आया।

उन्होंने एलान किया कि कर्मचारी व शिक्षक सिर्फ पुरानी पेंशन व्यवस्था को चाहते हैं, इसके लिए आखिरी दम तक लड़ाई लड़ते रहेंगे। अध्यक्ष राकेश तोमर, संयोजक गिरिजाकांत शर्मा व संचालन परिषद जिला मंत्री बनी सिंह चौहान ने कहा कि आंदोलन के अगले चरण में 28 जनवरी को मशाल जुलूस निकाला जाएगा। छह फरवरी से 12 तक हड़ताल होगी। इस दौरान संरक्षक सुभाष दत्त शर्मा, झम्मन सिंह वर्मा, पूनम गर्ग, संजीव कुमार शर्मा, सतीश त्यागी, डा. सविता शर्मा, सुनील भड़ाना, शेरपाल सिंह सोलंकी, संदीप शर्मा, ओंकार नाथ दूबे, नरेंद्र सिंह व अजित सिवाच, धर्मवीर सिंह, सुभाष चंद्र व कुनाल गौतम आदि रहे।

chat bot
आपका साथी