मेरठ में दिन निकलते ही रुड़की रोड पर सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत

इंस्पेक्टर लालकुर्ती बृजेश कुमार ने बताया कि सोफीपुर निवासी रश्मि चौधरी पत्नी पंकज चौधरी सदर में वेस्ट एंड रोड स्थित ऋषभ एकेडमी स्कूल मेरठ में शिक्षिका थीं। सोमवार सुबह रश्मि स्कूटी पर सवार होकर अपने स्कूल जा रही थी। रुड़की रोड पर एकाएक शिक्षिका डंपर की चपेट में आ गईं।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 10:49 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 10:49 AM (IST)
मेरठ में दिन निकलते ही रुड़की रोड पर सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत
मेरठ में रुड़की रोड पर सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत

मेरठ, जेएनएन। सोमवार को दिन निकलते ही लालकुर्ती थाना क्षेत्र के रुड़की रोड पर लेखा नगर के सामने लकड़ी से भरे डंपर ने स्कूटी सवार शिक्षिका को कुचल दिया। मौके पर ही शिक्षिका की मौत हो गई। डंपर के ड्राइवर ने भागने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची लालकुर्ती पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। मृतका की पहचान स्कूटी के रजिस्ट्रेशन नंबर से हुई थी, जिसके बाद उनके स्वजन को सूचना दे दी गई।इंस्पेक्टर लालकुर्ती बृजेश कुमार ने बताया कि सोफीपुर निवासी रश्मि चौधरी पत्नी पंकज चौधरी सदर में वेस्ट एंड रोड स्थित ऋषभ एकेडमी स्कूल में शिक्षिका थीं। रश्मि के पति पंकज की सदर में दुकान है। रोजमर्रा की तरह सोमवार को रश्मि स्कूटी पर सवार होकर अपने स्कूल जा रही थी। रुड़की रोड पर लेखानगर के सामने एकाएक शिक्षिका डंपर की चपेट में आ गईं। डंपर का पहिया शिक्षिका के सिर से उतर गया। ड्राइवर ने भागने का प्रयास किया। कुछ राहगीरों ने घेराबंदी कर ड्राइवर को धर दबोचा। सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। कंट्रोल रूम की सूचना पर लालकुर्ती पुलिस और पीआरवी मौके पर पहुंची। शव को मर्चरी पहुंचाया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि स्कूटी के रजिस्ट्रेशन नंबर से मृतका की पहचान हो सकी थी। तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी