सोमवार को 29 हजार को टीका लगाने का लक्ष्य

जिले में सोमवार को कोरोना से बचाव के लिए 29 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 08:30 AM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 08:30 AM (IST)
सोमवार को 29 हजार को टीका लगाने का लक्ष्य
सोमवार को 29 हजार को टीका लगाने का लक्ष्य

मेरइ,जेएनएन। जिले में सोमवार को कोरोना से बचाव के लिए 29 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 81 केंद्रों के तहत टीकाकरण किया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने बताया कि कुल केंद्रों में से 63 केंद्रों पर कोविशील्ड की 24200 डोज व 18 केंद्रों पर कोवैक्सीन की 4800 डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उधर, शनिवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के बकाया लाभार्थियों को टीका लगाया गया। इसमें 14700 के लक्ष्य के सापेक्ष कुल 5135 को टीका लगा, जिसमें 5135 ने दूसरी डोज व 211 को आग्रह पर टीका लगाया गया। ग्रामीण इलाकों में कुल 2084 ने टीका लगवाया तो शहरी क्षेत्र में 3051 ने टीका लगवाया।

-----------

डेढ़ माह बाद एक से अधिक मिले कोरोना संक्रमित, दो डिस्चार्ज

मेरठ : शनिवार को 3882 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें दो कोरोना संक्रमित मिले। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि अब जिले में कोरोना संक्रमण से ग्रसित सक्रिय मरीज चार हैं। इनमें से एक मरीज अस्पताल में भर्ती है, जबकि तीन मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करवा रहे हैं। दो मरीज स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। 28 नए डेंगू मरीज मिले, संख्या 528 हुई: डेंगू बुखार जिलेभर में फैल गया है। शनिवार को 28 नए केस मिले, और मरीजों की संख्या 528 पार हो गई। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी विशेषज्ञों ने बताया कि अब तक 305 केस रिकवर हो चुके हैं। 223 सक्रिय मरीज हैं, जबकि अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 115 हो चुकी है। 24 सितंबर को मरीजों की संख्या 300, जबकि 28 को ही 400 पार कर गई। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने कहा है कि अस्पताल में मरीजों की संख्या 115 हो चुकी है। बुखार, तेज दर्द, आंख में दर्द और उल्टी होने पर मरीज तत्काल डेंगू जांच कराएं।

chat bot
आपका साथी