सरकार पर साधा निशाना, दुष्कर्मियों को मिले फांसी

हाथरस के सामूहिक दुष्कर्म कांड सरकार पर निशाना साधते हुए जहां इस्तीफे की मांग उठ रही है वहीं दुष्कर्मियों को फांसी की सजा देने को लेकर भी आवाज बुलंद की जा रही है। मंगलवार को जिलेभर में प्रदर्शन कैंडल मार्च व आरोप-प्रत्यारोप के दौर चले।

By Edited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 06:01 AM (IST)
सरकार पर साधा निशाना, दुष्कर्मियों को मिले फांसी
हाथरस के सामूहिक दुष्कर्म कांड को लेकर लोगों में आक्रोश है।

मेरठ, जेएनएन। हाथरस के सामूहिक दुष्कर्म कांड को लेकर लोगों में आक्रोश है। सरकार पर निशाना साधते हुए जहां इस्तीफे की मांग उठ रही है, वहीं दुष्कर्मियों को फांसी की सजा देने को लेकर भी आवाज बुलंद की जा रही है। मंगलवार को जिलेभर में प्रदर्शन, कैंडल मार्च व आरोप-प्रत्यारोप के दौर चले। मंगलवार को सपा कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग स्थानों पर कैंडल मार्च निकाला। महिला सभा की ओर से चौधरी चरण¨सह पार्क से बच्चा पार्क चौराहे तक कैंडल मार्च निकालकर दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दिलाने की मांग की। मार्च में इशरत जहां, मृदुला यादव, अनीता पुंडीर, दीपिका, मनोज चाहल, रेखा, उर्वशी चौधरी, जिलाध्यक्ष चौधरी राजपाल स‍िंह, जितेंद्र गुर्जर आदि शामिल रहे। उधर, नूरनगर पुलिया से आंबेडकर धर्मशाला तक युवा नेता पवन गुर्जर के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की गई। निशांत भड़ाना, कीर्ति घोपला, अमजद अली,सुमित जाटव ,सोनू जाटव, आकाश जाटव, अंकित जाटव आदि शामिल रहे। उधर, कमिश्नरी चौराहे पर राष्ट्रीय लोकदल महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष संजना ठाकुर के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर पीड़िता को श्रद्धांजलि दी गई। संजना ने कहा कि सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है, वहीं बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। पीड़ित परिवार के लिए 25 लाख मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की गई। इस दौरान जीतू नागपाल, शालू, बबीता, सीमा आदि मौजूद रहे। हत्यारों को फांसी की मांग सपा नेता सम्राट मलिक के नेतृत्व में मंगलवार को कंकरखेड़ा स्थित ¨सधावली गांव से रोहटा बाइपास तक कैंडल मार्च निकालकर हत्यारों को फांसी की सजा की मांग की गई। उधर, कंकरखेड़ा के कासमपुर में भाजपा नेता संजीव मंगवाना ने नीरज पंवार, राजकुमार, दीपक चौधरी, महेश लोधी, सुशील राणा के साथ कैंडल जलाकर पीड़िता को श्रद्धांजलि दी। सिवाया गांव से पल्हैड़ा चौक तक आंबेडकर युवा शिक्षित समिति के बैनर तले आदित्य भास्कर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला। ¨प्रस, विक्रांत, गौतम, शिवम, गौरव आदि थे। वहीं लावड़ कस्बे में वाल्मीकि समाज ने हत्यारोपितों को फांसी देने की मांग कर प्रदर्शन किया। राजपाल, अमित, अशोक, विक्रम, सनी और सुनील आदि थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धाजंलि कांग्रेस मानवाधिकार विभाग कार्यकर्ताओं ने पूर्वी कचहरी स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के सामने मोमबत्ती जलाकर हाथरस की दुष्कर्म पीड़िता को भावभीनी श्रद्धाजंलि दी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि लगातार बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं ने शर्मसार कर दिया है। श्रद्धांजलि देने वालों में आशाराम मंडल अध्यक्ष मानव अधिकार प्रकोष्ठ, तेजपाल डाबका, जिला अध्यक्ष मानव अधिकार प्रकोष्ठ नवनीत नागर समेत अन्य लोग शामिल रहे। उधर, जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग की ओर से शाम सात बजे इंदिरा चौक से बच्चा पार्क तक पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए जस्टिस मार्च निकाला गया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग कमल जाटव आदि मौजूद रहे। वाल्मीकि समाज में आक्रोश घंटाघर चौराहा, बच्चा पार्क चौराहा और नई बस्ती रोहटा रोड पर वाल्मीकि समाज के लोगों ने दुष्कर्म पीड़िता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। रोहटा रोड पर उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के मंडल महामंत्री राजकुमार सिद्धार्थ ने अपराधियों को फांसी देने की मांग उठाई, जबकि बच्चा पार्क चौराहे पर राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा ने कैंडल मार्च निकाला। सफाई कर्मचारी नेता कैलाश चंदोला ने कहा कि इस घटना से वाल्मीकि समाज में आक्रोश है। दुष्कर्म पीड़िता को दी श्रद्धांजलि हाथरस में दुष्कर्म की शिकार पीड़िता ने दम तोड़ दिया। मंगलवार को इसे लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने चौ. चरण ¨सह विवि में देर शाम मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की। इसमें शान मोहम्मद, बाकी, अभिषेक शेरगढ़, प्रमोद आदि अन्य रहे।

chat bot
आपका साथी