मेरठ की तान्‍या सिंघल बनीं आइएएस, शादी के दो दिन बाद ही था इंटरव्‍यू, तीसरे प्रयास में मिली सफलता

मेरठ की रहने वाली तान्‍या सिंघल ने अखिल भारतीय सिविल सेवा की परीक्षा में 159वीं रैंक लेकर सफलता हासिल की है। यह उनका तीसरा प्रयास था।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 05:27 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 01:58 AM (IST)
मेरठ की तान्‍या सिंघल बनीं आइएएस, शादी के दो दिन बाद ही था इंटरव्‍यू,  तीसरे प्रयास में मिली सफलता
मेरठ की तान्‍या सिंघल बनीं आइएएस, शादी के दो दिन बाद ही था इंटरव्‍यू, तीसरे प्रयास में मिली सफलता

मेरठ, जेएनएन। मेरठ में शास्‍त्रीनगर की रहने वाली तान्‍या सिंघल ने अखिल भारतीय सिविल सेवा की परीक्षा में 159वीं रैंक लेकर सफलता हासिल की है। यह उनका तीसरा प्रयास था। पहले दो प्रयास में वह इंटरव्‍यू तक पहुंचीं थीं। तीसरी बार उन्‍होंने अपने सपने को पूरा कर लिया। तान्‍या की इसी साल शादी हुई, और शादी के दो दिन बाद ही उन्‍होंने आइएएस का इंटरव्‍यू दिया और सफल हुई हैं।

शास्‍त्रीनगर एल ब्‍लाक की रहने वाली तान्‍या की 10वीं और 12वीं की पढ़ाई डीएवी स्‍कूल शास्‍त्रीनगर में हुई। जहां वह दोनों कक्षाओ में टॉपर रहीं। 95 फीसद से अधिक अंक उन्‍होंने 12 वीं में लिए थे। आइआइटी रुड़की से बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्‍होंने एक साल तक गुड़गांव में एक मल्‍टीनेशनल कंपनी में जाब भी की। लेकिन वहां संतुष्‍टि नहीं मिली तो जॉब छोड़ दी। फिर दिल्‍ली में आइएएस की कोचिंग ज्‍वाइन कर ली। एक साल कोचिंग करने के बाद उन्‍होंने घर से सिविल सेवा की तैयारी जारी रखी। तान्‍या की इसी साल 26 फरवरी 2020 को शादी हुई। उनके पति शशांक रावत मुंबई में जॉब करते हैं। तान्‍या की 26 फरवरी को शादी थी, उसके दो दिन बाद 28 फरवरी को इंटरव्‍यू की काल आई थी। बकौल तान्‍या इस बार पूरे आत्‍मविश्‍वास के साथ इंटरव्‍यू दिया। इंटरव्‍यू अच्‍छा हुआ था, तो लगा इस बार सफलता जरूर मिलेगी। तान्‍या के पिता मुकेश सिंघल बिजनेसमैन हैं, उनके कई कॉलेज चलते हैं। मां रीना सिंघल हाउस वाइफ हैं, तान्‍या की एक छोटी बहन डीआरडीओ में सिस्‍टम इंजीनियर हैं। छोटा भाई सत्‍यम डीयू से बीकाम आनर्स कर रहा है। साथ में खुद का स्‍टार्टअप भी शुरू किया है। 

chat bot
आपका साथी