Accident In Meerut: हादसे के बाद फरार टैंकर चालक पुलिस पकड़ से अभी भी दूर, गर्भवती समेत दो को रौंदा था

Accident In Meerut मिल रोड पर गर्भवती महिला समेत दो को रौंदने के आरोपित टैंकर चालक दूसरे दिन बुधवार भी पुलिस पकड़ से दूर है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के स्वजन को सौंप दिया।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:00 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:00 PM (IST)
Accident In Meerut: हादसे के बाद फरार टैंकर चालक पुलिस पकड़ से अभी भी दूर, गर्भवती समेत दो को रौंदा था
मेरठ में हादसे के बाद फरार टैंकर चालक पुलिस पकड़ से दूर।

मेरठ, जेएनएन। मिल रोड पर गर्भवती महिला समेत दो को रौंदने के आरोपित टैंकर चालक दूसरे दिन बुधवार भी पुलिस पकड़ से दूर है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के स्वजन को सौंप दिया।

यह है मामला 

मुजफ्फ्नगर जनपद के जटोर गांव निवासी सुरेंद्र पाल मंगलवार दोपहर पत्नी बबली के साथ गर्भवती पुत्र वधु रीना को उसके मायके मिलाने हुमायूपुर जा रहे थे। नगर में परीक्षितगढ़ मार्ग पर बस अड्डे के सामने अपरान्ह करीब साढ़े तीन बजे शीरे से भरे टैंकर ने सुरेंद्रपाल की बाइक में टक्कर मार दी थी। टैंकर बबली व रीना को रोंदते हुआ निकल गया। जिसमें सास बहू की मौके पर ही मौत हो गई थी।

मृतक पक्ष के लोगों ने घटना स्थल पर उचित मुआवजा, टैंकर चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घंटों मार्ग जाम रखा था। ब्लाक प्रमुख हस्तिनापुर नितिन पोसवाल, ब्लाक प्रमुख पति मवाना योगेश प्रधान भी धरनारत लोगों के बीच पहुंच गए थे। एसडीएम किमलेश गोयल, सीओ उदय प्रताप द्वारा समझाने व राज्यमंत्री दिनेश खटीक द्वारा फोन पर मुआवजे के आश्वासन के लोग शांत हुए थे। उसके बाद ही शव पोस्टमार्टम के लिये भेजे गए थे।

थाने पर मृतक के भाई भिकारी पुत्र महकार निवासी हुमायूपुर ने थाने पर देर रात टेंकर चालक के खिलाफ तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।

ग‍िरफ्त से दूर आरोप‍ित चालक

बुधवार को दूसरे दिन भी पुलिस आरोपित टैंकर चालक को गिरफ्तार तो दूर उसका अभी तक सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव मृतक के स्वजन को सौंप दिया। इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक ने बताया कि टैंकर चालक को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी