मेरठ में 64वी अंतरजनपदीय वैज्ञानिक अनुसंधान और पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता में दिखी टीमों की प्रतिभा

Police Photography Competition शनिवार को मेरठ जोन से 46 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में हापुड़ और मेरठ की टीम का दबदबा रहा। शनिवार को प्रतियोगिता के समापन के दौरान एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने विजेताओं को पुरस्कार दिए।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 01:20 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 01:20 PM (IST)
मेरठ में 64वी अंतरजनपदीय वैज्ञानिक अनुसंधान और पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता में दिखी टीमों की प्रतिभा
मेरठ रिजर्व पुलिस लाइन में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Police Photography Competition 64वी अंतरजनपदीय वैज्ञानिक अनुसंधान व पुलिस फोटो ग्राफी प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन मेरठ रिजर्व पुलिस लाइन में किया गया। जिसमें मेरठ जोन से 46 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में हापुड़ और मेरठ की टीम का दबदबा। शनिवार को प्रतियोगिता के समापन के दौरान एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने विजेताओं को पुरस्कार दिए।

लिखित व प्रयोगात्मक परीक्षाएं

प्रतियोगिता में विधि विज्ञान लिखित, मेडिकोलीगल, फिंगरप्रिंट, क्राईम इन्वेस्टिगेशन, फोटोग्राफी (आईओ), पैकिंग लेबलिंग व फोरवर्डिंग, निरीक्षण घटनास्थल समेत हुलिया बयान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित लिखित व प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई गई। प्रतियोगिता में मेरठ जोन से 46 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल से विधि विज्ञान प्रयोगशाला निवाड़ी जनपद गाजियाबाद से डॉक्टर सुधीर कुमार उप निदेशक, रमेश सिंह लोधी वैज्ञानिक अधिकारी, शफीक अहमद, नरेश सिंह ज्येठ वैज्ञानिक अधिकारी और प्यारेलाल अस्पताल से डॉक्टर अजय प्रताप शाही रहे।

इन्‍हें मिला पुरस्‍कार

विधि विज्ञान लिखित परीक्षा में हापुड़ से उपनिरीक्षक नीतू मलिक प्रथम, हापुड़ से उप निरीक्षक अमित राठी द्वितीय रहे। मेडिको लीगल में सहारनपुर से उपनिरीक्षक दुष्यंत शर्मा प्रथम व गौतमबुद्ध नगर से उप निरीक्षक योगेश कुमार द्वितीय रहे। फिंगरप्रिंट में हापुड़ से निरीक्षक महेंद्र पाल सिंह प्रथम व हापुड़ से उप निरीक्षक प्रतिभा त्यागी द्वितीय और बुलंदशहर से उप निरीक्षक विकास शर्मा तृतीय रहे। क्राइम इन्वेस्टीगेशन में मेरठ से उपनिरीक्षक नीरज आनंद प्रथम बुलंदशहर से निरीक्षक राजीव सक्सेना द्वितीय रहे।

chat bot
आपका साथी