मखदूमपुर गंगा मेले के आयोजन पर संशय

मखदूमपुर गंगा घाट पर लगने वाले काíतक पूíणमा गंगा मेले पर कोरोना संक्रमण के कारण संकट के बादल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 08:45 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 08:45 PM (IST)
मखदूमपुर गंगा मेले के आयोजन पर संशय
मखदूमपुर गंगा मेले के आयोजन पर संशय

मेरठ, जेएनएन। मखदूमपुर गंगा घाट पर लगने वाले काíतक पूíणमा गंगा मेले पर कोरोना संक्रमण के कारण संकट के बादल मंडराते हुए नजर आ रहे है। चूंकि मेले के आयोजन में केवल एक माह का समय शेष है और प्रशासन की ओर से मेले को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है। जिसे लेकर जिला पंचायत भी असमंजस की स्थिति में है।

कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाला जनपद मेरठ का एकमात्र गंगा स्नान मेला मखदूमपुर गंगा घाट पर आयोजित होता है। हर साल मखदूमपुर गंगा घाट पर जिला पंचायत द्वारा आयोजित होने वाले मेले में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। एक दिन पूर्व संध्या समय से ही पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए गंगा में दीपदान और पिडदान करते हैं। काíतक पूíणमा का मुख्य स्नान 28 नवंबर को है। लेकिन मेला आयोजित कराने वाली जिला पंचायत ने अभी तक कोई भी टेंडर आदि जारी नही किया है।

अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि मखदूमपुर गंगा मेले के आयोजन को लेकर अभी प्रशासन की ओर से किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है। शासन को पत्र भेजकर दिशा-निर्देश मांगे गए हैं ताकि समय रहते मेले की उचित तैयारियां की जा सके।

chat bot
आपका साथी