गन्ना समिति पर सर्वे सट्टा प्रदर्शन मेला शुरू

गन्ना समिति मवाना परिसर में पेराई सत्र 2021-22 के लिये समिति स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदश्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 10:35 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 10:35 PM (IST)
गन्ना समिति पर सर्वे सट्टा प्रदर्शन मेला शुरू
गन्ना समिति पर सर्वे सट्टा प्रदर्शन मेला शुरू

मेरठ,जेएनएन। गन्ना समिति मवाना परिसर में पेराई सत्र 2021-22 के लिये समिति स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन मेला शनिवार को आरंभ हो गया। मेले में काउंटर लगाकर समस्या सुनीं गई। 29 आपत्तियां प्राप्त हुईं। मेला 27 सितंबर तक चलेगा।

सर्वे सट्टा प्रदर्शन मेले में गन्ना विकास विभाग की ओर से समिति क्षेत्र के 202 ग्रामों की 19 सर्किलों के 19 काउंटर अलग-अलग तैयार कर सर्किल गन्ना पर्यवेक्षक व चीनी मिल कामदार की संयुक्त टीम की ड्यूटी प्रत्येक काउंटर पर लगाई गई है। टीमें ग्राम स्तरीय सट्टा प्रदर्शन के दौरान रह गई त्रुटियों के संबंध में कृषकों से प्रार्थना पत्र प्राप्त कर जांच के लिये सीडीआइ,सचिव, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मवाना के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। एक सप्ताह के अंदर अंदर जांचोपरांत प्राप्त आपत्ति का निस्तारण पोर्टल पर करा दिया जायेगा।

ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक सौवीर सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम 27 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान आनलाइन घोषणा पत्र भरने के लिये एक काउंटर समिति परिसर व चीनी मिल में स्थापित किया गया है जहां पर किसान अपना घोषणा पत्र निश्शुल्क भरा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आज मेले में 29 आपत्तियां प्राप्त हुई। इस दौरान समिति व मिल अधिकारियों ने मेले में भ्रमण कर व्यवस्था परखीं।

मौके पर चीनी मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक (गन्ना एवं प्रशासन) प्रमोद बालियान, गन्ना समिति के विशेष सचिव नरेश कुमार, देवेंद्र कुमार, गन्ना विकास निरीक्षक, विनोद कुमार भाटी, आदेश भाटी, राजपाल सिंह, महा सिंह, संदीप नागर, पुष्पेंद्र खाईखेड़ा, विजय प्रधान, ओमपाल ढिकोली व अन्य किसान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी