ऐसे ही मेहनत को सम्मान मिलेगा तो चमक उठेगा शहर

दैनिक जागरण के स्वच्छता महाभियान 'मेरा भारत स्वच्छ' के तहत मंगलवार को गंगानगर में स्वच्छता के दस सिपाहियों का सम्मान किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 07:04 AM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 07:04 AM (IST)
ऐसे ही मेहनत को सम्मान मिलेगा तो चमक उठेगा शहर
ऐसे ही मेहनत को सम्मान मिलेगा तो चमक उठेगा शहर

मेरठ : दैनिक जागरण के स्वच्छता महाभियान 'मेरा भारत स्वच्छ' के तहत मंगलवार को गंगानगर में स्वच्छता के दस सिपाहियों का सम्मान किया गया। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर के पिता किरणपाल सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता शक्ति प्रकाश, पूर्व महापौर हरिकांत अहलूवालिया तथा नगर आयुक्त मनोज चौहान ने शॉल ओढ़ाकर, माला पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

11वें दिन महाअभियान का गवाह गंगानगर बना। डिवाइडर रोड स्थित आरपीजी गेलेरिया कांप्लेक्स के परिसर में वार्ड 17 अब्दुल्लापुर, वार्ड 24 कसेरू बक्सर तथा वार्ड 37 गंगानगर के कुल छह और आरपीजी ग्रुप के विभिन्न परिसरों में काम करने वाले चार कर्मठ कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। अपर नगर आयुक्त अलीहसन कर्नी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. कुंवरसैन, पार्षद गुलवीर, सविता गुर्जर, शौकत अली, पूर्व पार्षद जयवीर गुर्जर, आरपीजी ग्रुप के एमडी राजकुमार अग्रवाल, आरपीजी गेलेरिया व्यापार संघ अध्यक्ष नवनीत मलिक, आरएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवक संजीव शर्मा, संजय शर्मा, मनोज अग्रवाल, दीपक गर्ग, सागर अग्रवाल, सफाई निरीक्षक अजयशील सम्मान समारोह के गवाह बने। नगर आयुक्त मनोज चौहान ने निगम द्वारा शहर के विकास के लिए किए जा रहे कार्यो के बारे में बताया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों ने कहा कि जनता गंदगी फैलाती है और स्वच्छता मित्र उसे साफ करते हैं। मेहनत से काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मान मिलेगा तो वह दिन दूर नहीं जब मेरठ शहर का चप्पा-चप्पा साफ होगा। इस दौरान दैनिक जागरण के सीनियर ब्रांड मैनेजर अरुण तिवारी भी मौजूद रहे।

इनका हुआ सम्मान

1. सुनील वार्ड 17

2. बब्बे वार्ड 17

3. कृष्ण वार्ड 24

4. संदीप वार्ड 24

5. राम भोले वार्ड 37

6. रोहित वार्ड 37

7. विपिन कुमार आरपीजी ग्रुप

8. गौतम आरपीजी ग्रुप

9. जयराम आरपीजी ग्रुप

10. नरेंद्र सिंह आरपीजी ग्रुप

chat bot
आपका साथी