शिक्षक भर्ती के लिए छात्रों ने खोला मोर्चा

कोरोना संकट के बीच बेरोजगार शिक्षित युवा रोजगार न होने के कारण भी परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 12:15 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 12:15 AM (IST)
शिक्षक भर्ती के लिए छात्रों ने खोला मोर्चा
शिक्षक भर्ती के लिए छात्रों ने खोला मोर्चा

मेरठ,जेएनएन। कोरोना संकट के बीच बेरोजगार शिक्षित युवा रोजगार न होने के कारण भी परेशान हैं। नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती के विज्ञापन के लिए अब युवाओं ने ट्विटर पर मोर्चा खोल दिया है। वह प्रदेश सरकार से प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करने की लगातार मांग कर रहे हैं। काफी समय से प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन को लेकर बेरोजगार छात्र परेशान हैं। अब उन्होंने ट्विटर अभियान को ट्रेंड करवाना शुरू किया है। बेरोजगार मंच के संस्थापक राकेश पांडेय उर्फ बंटी पांडेय ने पूरे प्रदेश से करीब डेढ़ लाख से अधिक ट्वीट हुआ है। इसमें युवाओं ने बात रखी है। इसके बाद भी सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। 13 मई को इस अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जाएगा। ट्विटर पर हैशटैग योगीजी प्राथमिक शिक्षक भर्ती दो रखा गया है। सुबह 11 बजे से इसकी शुरुआत होगी। उन्होंने सभी शिक्षित बेरोजगारों से अभियान से जुड़ने की अपील भी की।

दुकान और घर में चोरी का राजफाश, बदमाश दबोचा : गंगानगर पुलिस ने चोरी की दो वारदातों का राजफाश कर एक बदमाश को पकड़ लिया है। उसका दूसरा साथी मौके से भाग गया। बदमाश की निशानदेही पर पुलिस ने घर और दुकान से चोरी किया सामान भी बरामद किया है। 11 मई को गंगानगर एम ब्लाक में सतवीर के मकान का ताला तोड़ चोरी की गई थी। उससे पहले नौ मई को जेपी के पास दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। बुधवार को पुलिस को जानकारी मिली कि गंगानगर में चोरी की तीसरी वारदात होने जा रही है। तभी पुलिस ने खटकाना पुलिया के पास चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस ने बाइक से आते हुए अमरजीत उर्फ निक्का निवासी कसेरूखेड़ा लालकुर्ती को पकड़ लिया, जबकि उसका दूसरा साथी अमन निवासी नई मंडी कसेरूखेड़ा लालकुर्ती भाग गया। पुलिस ने निक्का के कब्जे से सतवीर के घर से चोरी की पेंट, टी-शर्ट, लोअर, टोटी व जूते चादर आदि बरामद कर लिए। इंस्पेक्टर ऋषिपाल ने बताया कि अमन की तलाश में पुलिस काम कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर अन्य सामान बरामद किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी