सीसीएसयू ने बैक परीक्षा के केंद्र बदले

चौधरी चरण सिंह विवि और उससे संबद्ध कालेजों में संचालित संस्थागत और व्यक्तिगत पाठ्ययक्रमों की अंतिम वर्ष की बैक पेपर परीक्षा शुरू होने वाली है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 11:11 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 11:11 PM (IST)
सीसीएसयू ने बैक परीक्षा के केंद्र बदले
सीसीएसयू ने बैक परीक्षा के केंद्र बदले

मेरठ, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह विवि और उससे संबद्ध कालेजों में संचालित संस्थागत और व्यक्तिगत पाठ्ययक्रमों की अंतिम वर्ष की बैक पेपर परीक्षा शुरू होने वाली है। इसके परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया है। राजकीय डिग्री कालेज जहांगीराबाद बुलंदशहर से परीक्षा केंद्र हटाकर डीपीबीएस डिग्री कालेज बुलंदशहर को बनाया गया है। डीजे कालेज बड़ौत बागपत की जगह विजय सिंह पथिक राजकीय कालेज शामली को केंद्र बनाया गया है। मिहिर भोज पीजी कालेज ग्रेटर नोएडा से सेंटर हटाकर राजकीय पीजी कालेज नोएडा को सेंटर बनाया गया है। इसके अलावा एनएएस कालेज को सेंटर बनाया गया है। विवि ने अपनी वेबसाइट पर परीक्षा केंद्रों की सूची अपलोड कर दिया है।

छात्राओं ने जाना सितार वादन के अभ्यास का तरीका : कनोहर लाल पीजी कालेज के संगीत तबला एवं सितार वादन विभाग की ओर से संगीत प्रदर्शन की प्रयोगात्मक जानकारी देने के लिए प्रदर्शनात्मक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डा. किरण प्रदीप ने दीप जलाकर की। कोमल ने मा सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद आरजी पीजी कालेज की असिस्टेंट प्रो. किरन शर्मा ने सितार पर प्रस्तुति दी। उन्होंने छात्राओं को सितार वादन में हाथों का रखरखाव, सितार के बोल साथ ही अभ्यास का तरीका भी बताया। किरन ने सितार पर राग मारू बिहाग में विभिन्न गते प्रस्तुत की और अंत में राग पीलू में एक बहुत ही मधुर धुन प्रस्तुत करके सभी को भावविभोर कर दिया। उनके साथ तबले पर राकेश परिहार ने सुंदर संगत की। इसके बाद छात्राओं को संगीत में अभ्यास का महत्व, स्वतंत्र वादन बताया गया। कार्यक्रम के अंत में लोकगीत प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान राकेश परिहार और डा.वेणु वनिता भी मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी