सहारनपुर के जैन कालेज में छात्रों का जमकर हंगामा, प्रदर्शन, गेट पर तालाबंदी, जानिए क्‍या है मामला

जेवी जैन कालेज में प्राचार्य पर जातिसूचक शब्द कहने और अभद्रता का आरोप लगाते हुए छात्रों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की। हालात बिगड़ते देख पुलिस को सूचना दी गई। पुलिसकर्मियों ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया।

By Parveen VashishtaEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 05:34 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 05:34 PM (IST)
सहारनपुर के जैन कालेज में छात्रों का जमकर हंगामा, प्रदर्शन, गेट पर तालाबंदी, जानिए क्‍या है मामला
सहारनपुर के जैन कालेज में छात्रों का जमकर हंगामा

सहारनपुर, जागरण संवाददाता। जेवी जैन कालेज में छात्रों ने जमकर हंगामा किया और कालेज गेट की तालाबंदी कर दी। उन्‍होंने धरना-प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की।

यह है मामला

शुक्रवार को जेवी जैन कालेज में एक छात्र ने प्राचार्य पर जातिसूचक शब्द कहने और अभद्रता का आरोप लगाते हुए साथी छात्रों के साथ मिलकर जमकर हंगामा किया। कालेज गेट की तालाबंदी कर दी। धरना दे रहे छात्र प्राचार्य के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराने की मांग पर अड़ गए। हालात बिगड़ते देख पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया। प्राचार्य भी उनके बीच पहुंचे और बातचीत का प्रयास किया, लेकिन छात्र नहीं माने। बाद में कालेज प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच बातचीत हुई। इसके बाद करीब डेढ़ घंटे चला धरना-प्रदर्शन समाप्त कर गेट खोलने पर रजामंदी हो गई।

बिना यूनिफार्म और आई कार्ड कालेज में नहीं आएंगे छात्र

प्राचार्य डॉ बकुल बंसल ने कहा कि सोमवार से कोई भी छात्र-छात्रा बिना यूनिफार्म और आईकार्ड के कॉलेज नहीं आएगा। गेट पर सभी का आई कार्ड और यूनिफार्म चेक करने के बाद ही कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा। बातचीत के दौरान दोनों पक्षों के बीच काफी गहमागहमी रही। कॉलेज के कई पुराने छात्र भी दोनों पक्षों में सहमति कराने के लिए प्राचार्य कक्ष में मौजूद थे।  

chat bot
आपका साथी