छात्रा का अपहरण, चौकी पर हंगामा, तनाव

छात्रा के अपहरण का आरोप लगाते हुए स्वजन ने हंगामा कर दिया। चौकी पर पहुंचकर करीब एक घंटे तक नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 10:30 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 10:30 PM (IST)
छात्रा का अपहरण, चौकी पर हंगामा, तनाव
छात्रा का अपहरण, चौकी पर हंगामा, तनाव

मेरठ, जेएनएन। छात्रा के अपहरण का आरोप लगाते हुए स्वजन ने हंगामा कर दिया। चौकी पर पहुंचकर करीब एक घंटे तक नारेबाजी की। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने आनन-फानन में मुकदमा दर्ज करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही छात्रा की तलाश में एक टीम को लगा दिया गया। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के फतेहउल्लापुर निवासी मुफीद आलम ने बताया कि उनकी 14 वर्षीय बेटी मदरसे में पढ़ती है। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे पड़ोस में रहने वाली दो लड़कियां बेटी से मिलने आई थीं। करीब आधा घंटा रुकने के बाद वह बेटी को साथ लेकर चली गई। काफी देर बाद भी बेटी नहीं लौटी तो उसे तलाश किया। पड़ोसी रफीक ने बताया कि बेटी को कुछ लोग गाड़ी में बैठाकर ले गए हैं। उन्होंने चौकी पहुंचकर शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। शाम को बुलाया और फिर लौटा दिया। इससे गुस्साए स्वजन और आसपास के लोग शनिवार दोपहर को चौकी पहुंचे और बेटी की बरामदगी की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। इसके बाद वह थाने पहुंचे और सुंदर, बिट्टू, पंकज, अमित, रेनू और मानसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने पंकज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को घर के पास गश्त का निर्देश दिया गया है। थाना प्रभारी प्रशांत कपिल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर छात्रा को तलाश किया जा रहा है।

लूटपाट का राजफाश, एक बदमाश दबोचा

कंकरखेड़ा पुलिस ने फौजी की पत्नी से चार माह पूर्व हुई चेन लूट मामले का शनिवार को एक बदमाश को गिरफ्तार कर राजफाश किया है। रोहटा रोड की सूर्य सिटी कालोनी निवासी अलका तोमर पत्नी प्रदीप तोमर से 16 अक्टूबर 2020 को बाइक सवार बदमाश ने घर के पास ही सोने की चेन लूट ली थी। प्रदीप तोमर सेना में पंजाब बार्डर पर तैनात हैं। साहसी अलका ने बदमाश की बाइक पकड़ ली थी, जिसके साथ वह घिसट जाने से घायल हो गईं थीं। तत्कालीन इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा ने लूट को चोरी में दर्ज किया था, तब भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा संग पीड़िता आइजी से मिलीं और प्रकरण बताया। 24 आइजी ने जांच बैठाकर इंस्पेक्टर का तबादला कर दिया था। इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने बताया कि बदमाश को पुलिस टीम ने सरधना रोड से गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से सोने की चेन बरामद हुई है। बदमाश की पहचान टीपीनगर की मलियाना बस्ती निवासी अनुज संतलिया पुत्र हरिसिंह के रूप में हुई है।

chat bot
आपका साथी