बहुजन मुक्ति मोर्चा और किसानों का धरना

बहुजन मुक्ति मोर्चा व राष्ट्रीय किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर चौधरी चरणसिंह पार्क कमिश्नरी चौराहा में धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 08:00 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 08:00 AM (IST)
बहुजन मुक्ति मोर्चा और किसानों का धरना
बहुजन मुक्ति मोर्चा और किसानों का धरना

जेएनएन, मेरठ : बहुजन मुक्ति मोर्चा व राष्ट्रीय किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर चौधरी चरणसिंह पार्क, कमिश्नरी चौराहा में धरना दिया। धरने के बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट को दिया। केंद्र व प्रदेश सरकार के इस्तीफे की मांग की। साथ ही राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की।

बहुजन मुक्ति मोर्चा ने गत 14 सितंबर को हाथरस जिले में हुई युवती की हत्या, गत 29 सितंबर को बलरामपुर में हुई युवती की हत्या व बिहार में गत चार अक्टूबर को अनुसूचित जाति के नेता शक्ति मलिक की हत्या पर आक्रोश जताया। सीबीआइ जांच कराने की मांग की। मोर्चा कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून वापस लेने की मांग भी की। धरना व ज्ञापन देने वालों में चौधरी इस्तियाक, एडवोकेट अतर सिंह गुप्ता, ओमवीर सिंह, राहुल कुमार चौधरी, नवीन राठी, राजेंद्र कुमार, सोमेश कश्यप, अमजद अली, दीन मोहम्मद सलमानी व खुर्शीद अमजद अली आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी