बिजनौर में मुनीम की बाइक का बैग काटकर चार लाख की नगदी उड़ाई,जांच में जुटी पुलिस

बिजनौर में सरे बाजार दिनदहाड़े बदमाशों ने एक केमिकल फैक्ट्री के मुनीम की बाइक का बैग काटकर चार लाख की नगदी उड़ा दी। दिन दहाड़े हुई घटना से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 04:35 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 04:35 PM (IST)
बिजनौर में मुनीम की बाइक का बैग काटकर चार लाख की नगदी उड़ाई,जांच में जुटी पुलिस
बिजनौर के चांदपुर में बदमाशों ने बाइक का बैग काटकर चार लाख चुरा लिए।

बिजनौर, जागरण संवाददाता। बिजनौर जिले के चांदपुर में सरे बाजार दिनदहाड़े बदमाशों ने एक केमिकल फैक्ट्री के मुनीम की बाइक का बैग काटकर चार लाख की नगदी उड़ा दी। दिन दहाड़े हुई घटना से हड़कंप मचा हुआ है। मोहल्ला बाजार निवासी आशु जीत जलील पुर रोड स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में मुनीम है। फैक्ट्री भाजपा जिला महामंत्री विवेक कर्णवाल के भाई विकास कर्णवाल की फैक्ट्री है।

सीसीटीवी फुटेज़ देखी

दोपहर सवा 12 बजे वह रामलीला मैदान स्थित एसबीआई शाखा से चार लाख रुपयों की नगदी निकली। नगदी से भरा थैला उसने बाइक के साइड बैग में रख लिया और बाजार की और चल दिया। महिला अस्पताल के पास जाम लग गया और वह वहां फंस गया। इसी दौरान दो युवक पैदल जाम में घुसे और बाइक का बैग खोल कर नगदी का थैला उड़ा दिया। कुछ दूर जाकर बैग देखा तो नगदी गायब थी। वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज़ देखी।

chat bot
आपका साथी