सात अगस्त तक शुरू करें पीएम केयर फंड के आक्सीजन प्लांट : डीएम

जिलाधिकारी के. बालाजी ने कहा कि पीएम केयर फंड से जनपद में तीन सरकारी अस्पतालों में स्थापित किए जा रहे आक्सीजन प्लांट को सात अगस्त तक चालू किया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 09:25 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 09:25 AM (IST)
सात अगस्त तक शुरू करें पीएम केयर फंड के आक्सीजन प्लांट : डीएम
सात अगस्त तक शुरू करें पीएम केयर फंड के आक्सीजन प्लांट : डीएम

मेरठ, जेएनएन। जिलाधिकारी के. बालाजी ने कहा कि पीएम केयर फंड से जनपद में तीन सरकारी अस्पतालों में स्थापित किए जा रहे आक्सीजन प्लांट को सात अगस्त तक चालू किया जाए। उन्होंने बताया कि जनपद में पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आक्सीजन प्लांट चालू किए जा चुके हैं, जबकि तीन अन्य अस्पतालों में काम चल रहा है। इन्हें भी जल्द शुरू करा दिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने शनिवार को जनपद में स्थापित किए जा रहे आक्सीजन प्लांटों के कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पीएम केयर फंड से कैंट अस्पताल बेगमपुल में 250 लीटर प्रति मिनट (एलपीएम) क्षमता का, पीएल शर्मा जिला अस्पताल में 1000 एलपीएम व एलएलआरएम मेडिकल कालेज में 1000 एलपीएम क्षमता का प्लांट स्थापित किया जा रहा है। इनके लिए मशीन डीआरडीओ उपलब्ध करा रहा है, जबकि सिविल कार्य एनएचएआइ द्वारा किया जा रहा है। विद्युतीकरण व अन्य कार्यो की जिम्मेदारी एसडीआरएफ के जिम्मे है। जिलाधिकारी ने अफसरों को निर्देश दिया कि हर हाल में इन प्लांट का का कार्य 30 जुलाई तक पूरा कराएं। तीनों प्लांट को सात अगस्त तक चालू करा दिया जाए।

सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दौराला, मवाना, हस्तिनापुर, परीक्षितगढ़ व किठौर अस्पताल के आक्सीजन जेनरेशन प्लांट काम करने लगे हैं। जबकि रोहटा, खरखौदा सीएचसी और एलएलआरएम मेडिकल कालेज में लगाए जा रहे एक अन्य 960 एलपीएम क्षमता के प्लांट का कार्य भी तेजी से पूरा कराया जा रहा है। बैठक में सीडीओ शशांक चौधरी, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. ज्ञानेंद्र कुमार, डिप्टी सीएमओ डा. विश्वास चौधरी, पीएल शर्मा जिला अस्पताल के एसआइसी व कैंटोनमेंट बोर्ड के अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी