नॉर्थ जोन में दिखी तैराकों की रफ्तार

विद्या ग्लोबल स्कूल में सोमवार को तीन दिवसीय सीबीएसई नॉर्थ जोन तैराकी प्रतियोगिता शुरू हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 05:00 AM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 05:00 AM (IST)
नॉर्थ जोन में दिखी तैराकों की रफ्तार
नॉर्थ जोन में दिखी तैराकों की रफ्तार

मेरठ : विद्या ग्लोबल स्कूल में सोमवार को तीन दिवसीय सीबीएसई नॉर्थ जोन तैराकी प्रतियोगिता शुरू हुई। इसमें सीबीएसई देहरादून रीजन के अंतर्गत आने वाले जिलों के 103 स्कूल हिस्सा ले रहे हैं। इसमें अंडर-11, अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 वर्ग के इवेंट्स हो रहे हैं। प्रतियोगिता की शुरुआत संस्थान के चेयरमैन प्रदीप कुमार जैन, कार्यकारी निदेशक विशाल जैन व प्रिंसिपल विनीत सूद ने किया। पहले दिन अलग-अलग आयु वर्ग के 27 इवेंट हुए।

1500 मीटर फ्री स्टाइल अंडर-19 में खेतान पब्लिक स्कूल गाजियाबाद के उदय तुलस्यान विजेता रहे। 200 मीटर व्यक्तिगत मिडले अंडर-11 में फादर ऐंगल स्कूल नोएडा के शंकदीप घोष व बालिका वर्ग में डीपीएस गौतमबुद्धनगर की आयुषी रॉय विजेता रही। इसी इवेंट के अंडर-14 बालक वर्ग में कोठारी इंटरनेशनल स्कूल के शर्दुल सिंह व बालिका वर्ग में डीपीएससी गामा की अनन्या सिंह विजेता रहीं। अंडर-17 बालक वर्ग में लोटस वैली स्कूल के साहिल पंजवानी व बालिका वर्ग में डीपीएस इंद्रापुरम की शिष्टी रावत विजेता हैं। अंडर-19 बालक वर्ग में कोठारी के बत्रा व बालिका वर्ग में डीपीएस गौतमबुद्धनगर की नव्या सिंगल विजेता रहीं। 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक अंडर-19 बालक वर्ग में कोठारी के आर्यन गुप्ता व अंडर-11 बालक वर्ग में डीपीएस गौतमबुद्धनगर के शरिम वालेखां विजेता रहे। अंडर-11 बालिका वर्ग में स्टेप बाइ स्टेप की देविका ओझा विजेता रहीं। 50 मीटर बटरफ्लाई अंडर-19 बालक वर्ग में कोठारी के आर्यन गुप्ता व बालिका वर्ग में डीपीएस गौतमबुद्धनगर की अर्गता सिरोही प्रथम रहीं। अंडर-18 बालक वर्ग में डीएवी साहिबाबाद के रिश्यांत सिंह व अंडर-14 बालक वर्ग में कोठारी के ध्रुव पांडे विजेता रहे। बालिका वर्ग में स्टेप बाइ स्टेप की सुहानी जैन प्रथम रहीं।

chat bot
आपका साथी