Panchayat Raj Department: उत्तर प्रदेश पंचायत राज विभाग के विशेषज्ञ मेरठ में ग्राम प्रधानों को देंगे ट्रेनिंग

Panchayat Raj Department दौराला ब्लाक के 48 ग्राम प्रधानों को शनिवार को एक दिवसीय मिलेगा प्रशिक्षण। प्रधानों को उनके अधिकार बजट खर्च और योजनाओं के बारे में बताएंगे। इसके लिए शुक्रवार को ब्लाक में तैयारियां पूरी कर ली गईं।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 10:02 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 10:02 PM (IST)
Panchayat Raj Department: उत्तर प्रदेश पंचायत राज विभाग के विशेषज्ञ मेरठ में ग्राम प्रधानों को देंगे ट्रेनिंग
यूपी पंचायत राज विभाग के विशेषज्ञ मेरठ में ग्राम प्रधानों को देंगे ट्रेनिंग।

मेरठ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश पंचायत राज विभाग के विशेषज्ञ कल (शनिवार) को दौराला ब्लाक में पहुंचेंगे। यहां पर एक दिवसीय कार्यक्रम के दोरान विशेषज्ञ ब्लाक क्षेत्र के 48 ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षित करेंगे। इस दौरान प्रधानों को उनके अधिकार, बजट खर्च और सरकारी योजनाओं के बारे में बारीकी से जानकारी दी जाएगी। इसके लिए शुक्रवार को ब्लाक में तैयारियां पूरी कर ली गईं। वहीं बीडीओ ने प्रशिक्षण के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी भी निधार्रित कर दी है।

दौराल ब्लाक के बीडीओ डा. साजिद अहमद ने बताया कि नियनुसार ग्राम प्रधानों को समय-समय पर प्रशिक्षण कैंप लगाया जाता है। मगर, पिछले दिनों हुए पंचायती चुनावों के बाद से अब तक यह कैंप नहीं लग पाया था। शासन के निर्देश पर विभिन्न ब्लाकों में कैंप लगाने के निर्देश दिए थे, जिसके तहत दौराला ब्लाक में शनिवार को एक दिवसयी ग्राम प्रधान प्रशिक्षण कैंप का आयोजन होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश पंचायत राज विीााग के विशेषज्ञ की टीम दौराला ब्लाक में पहुंचेगी, जहां क्षेत्र के 48 गांव प्रधानों को विभिन्न तरह की सरकारी योजनाओं के बारे में, सरकारी बजट को किस तरह से खर्च करना है, साथ ही उनके दायित्वों की जानकारी दी जाएगी।

ग्राम प्रधानों को व्हाट्सएप पर भेजा गया है निमंत्रण

बीडीओ डा. साजिद अहमद ने कहा कि शनिवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण के लिए उन्होंने शुक्रवार को ही सभी 48 ग्राम प्रधानों को उनके मोबाइल व्हाट्सएप पर मैसेज के जरिये निमंत्रण भेजा है। ताकि कोई भी प्रधान प्रशिक्षण से अछूता न रहने पाए।

chat bot
आपका साथी