महाकुंभ को लेकर रेलवे की स्पेशल ट्रेनों का संचालन आरंभ, यह ट्रेन जाएगी वाया मेरठ

महाकुंभ को लेकर रेलवे ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। योग नगरी ऋषिकेश से पुरी तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन का संचालन 30 जनवरी से और पुरी से चलकर योग नगरी तक जाने वाली ट्रेन का संचालन 27 जनवरी से आरंभ होने जा रहा है।

By PREM DUTT BHATTEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 02:22 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 02:22 PM (IST)
महाकुंभ को लेकर रेलवे की स्पेशल ट्रेनों का संचालन आरंभ, यह ट्रेन जाएगी वाया मेरठ
स्पेशल पुरी मेल ट्रेन 3 मई तक प्रतिदिन वाया चला करेगी।

मेरठ, जेएनएन। उत्‍तराखंड के हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ को लेकर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन आरंभ कर दिया है। योग नगरी ऋषिकेश से पुरी तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन का संचालन 30 जनवरी से और पुरी से चलकर योग नगरी तक जाने वाली ट्रेन का संचालन 27 जनवरी से आरंभ होने जा रहा है। वाया मेरठ जाने वाली स्पेशल पुरी मेल ट्रेन 3 मई तक प्रतिदिन चलेगी।

ट्रेन संख्या 08477 पुरी से रात 8:45 बजे चलेगी और यह तीसरे दिन दोपहर 2:52 बजे मेरठ पहुंचेगी। हरिद्वार पहुंचने का समय रात 8:25 बजे है। ट्रेन संख्या 08478 योग नगरी ऋषिकेश से सुबह 5:25 से आरंभ होगी। इसके मेरठ पहुंचने का समय दिन में 10:02 बजे है। यह ट्रेन तीसरे दिन सुबह 3:25 बजे पुरी पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी