मेरठ में गणतंत्र दिवस पर निगम का विशेष सफाई अभ‍ियान, महापुरुषों की प्रतिमाओं पर सजावट

मेरठ में नगर आयुक्त मनीष बंसल के निर्देश पर सभी सफाई एवम खाद्य निरीक्षक अपने अपने क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चला रहे हैं । नगर निगम स्टोर से चूना सभी वार्डो को भेजा जा रहा है ।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 02:51 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 02:51 PM (IST)
मेरठ में गणतंत्र दिवस पर निगम का विशेष सफाई अभ‍ियान, महापुरुषों की प्रतिमाओं पर सजावट
मेरठ में गणतंत्र द‍िवस से पहले सफाई अभ‍ियान।

मेरठ, जेएनएन। मंगलवार को गणतंत्र दिवस शहर में बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां सोमवार सुबह से शुरू हो गई। नगर निगम जहां विशेष सफाई अभियान चला रहा है वहीं महापुरुषों की प्रतिमाओं पर कृत्रिम रोशनी की सजावट की जा रही है।

नगर आयुक्त मनीष बंसल के निर्देश पर सभी सफाई एवम खाद्य निरीक्षक अपने अपने क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चला रहे हैं। नगर निगम स्टोर से चूना वार्डो को भेजा जा रहा है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजेंद्र सिंह ने शहीद स्मारक, नौचंदी मैदान का निरीक्षण किया। महापुरुषों की प्रतिमाओं समेत पूरे परिसर की सफाई करवाई जा रही है। इंदिरा चौक स्थित पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा, कोआपरेटिव चौपला स्थित चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति, डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति, नौचंदी स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा, बच्चा पार्क स्थित सभी प्रतिमाओं, टाउनहाल स्थित सभी मूर्तियों, मेडिकल कालेज स्थित बाबू जगजीवन राम की प्रतिमा समेत शहर में लगी महापुरुषों की प्रतिमाओ पर सजावट की जा रही है।

chat bot
आपका साथी