कोरोना से बचना है तो खानपान व बचाव पर रखें विशेष ध्यान, जानिए क्‍या है विशेषज्ञों की राय

कोरोना से बचाव को बेहतर टीकाकरण कराने के साथ खान-पान दूसरों के संपर्क में आने से बचना चाहिए। खुद को बचाना है तो डब्ल्यूचओ की गाइडलाइन का पालन करें। बुखार आने पर खुद इलाज शुरू न करें बल्कि चिकित्सक की सलाह लेने के बाद ही दवा का सेवन करें।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 05:27 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 05:27 PM (IST)
कोरोना से बचना है तो खानपान व बचाव पर रखें विशेष ध्यान, जानिए क्‍या है विशेषज्ञों की राय
कोरोना से बचना है तो खान पान पर ध्‍यान दें।

बागपत, जेएनएन। चिकित्सक डा. जावेद ने कहा कि जानलेवा कोरोना वायरस को पूर्णरूप से समाप्त करने की कोई दवाई अभी तक नहीं बनी है। कोरोना टीकाकरण इम्यूनिटी बूस्टर का काम करता है। कोरोना से बचाव को बेहतर टीकाकरण कराने के साथ खानापान, दूसरों के संपर्क में आने से बचना चाहिए।

उन्होंने बताया कि वायरस से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करने के साथ दूसरों से दो गज की दूरी बनाकर रखनी चाहिए। अगर आपका इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होगा तो कोरोना कुछ नहीं बिगाड़ सकेगा। सुरक्षा में ही बचाव है। खुद को बचाना है, तो डब्ल्यूचओ की गाइडलाइन का पालन करें। बुखार आने पर खुद इलाज शुरू न करें, बल्कि चिकित्सक की सलाह लेने के बाद ही दवा का सेवन करें। सांस लेने में तकलीफ हो, तो तुरंत चिकित्सक से सलाह लेते हुए अस्पताल में उपचार कराएं। दवाइयों के साथ करें परहेज भी।

हां हमने कोरोना हराया

कोविड अस्पताल में सप्ताह भर इलाज कराकर वापस लौटे बागपत के राहुल का कहना है कि शुरूआत के दौरान में ही सही इलाज कराना बेहद जरूरी है। पता लगते ही मरीज को दवाइयों के साथ परहेज भी करना चाहिए, क्योंकि मरीज को दवाइयों संग परहेज करना दोगुनी रफ्तार से ठीक होना हैं। उन्होंने दवाई के साथ परहेज किया, तो जल्द ठीक हो गए। संयम रखकर मरीज को दवाइयां लेनी चाहिए। उन्होंने अन्य लोगों से भी मास्क के साथ दो गज की दूरी का पालन करने की अपील की।

chat bot
आपका साथी