बागपत में एचटी लाइन से निकली चिंगारी, चार बीघा गन्‍ना जला

बागपत के गांव चमरावल के जंगल से गुजर रही बिजली की लाइन की चपेट में आने से किसान की गन्‍ने की चार बीघा फसल जल गई। ग्रामीणों ने आग पर समय पर काबू पाया। इस दौरान सैकड़ों बीघा गन्‍ना जलने बच गया।

By PREM DUTT BHATTEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 05:01 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 05:01 PM (IST)
बागपत में एचटी लाइन से निकली चिंगारी, चार बीघा गन्‍ना जला
बागपत के चमरावल गांव में किसान की चार बीघा गन्‍ने की फसल जल गई।

बागपत, जेएनएन। एचटी लाइन से चिंगारी निकलने से चमरावल गांव में एक किसान की चार बीघा गन्‍ने की फसल जल गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीणों के जल्दी मौके पर पहुंचने के कारण सैकड़ों बीघा फसल जलने से बच गई। 

यह है मामला

चमरावल गांव के जंगल से मंसूरपुर फीडर की उच्चक्षमता की लाइन गुजर रही है। सोमवार दोपहर इस लाइन में अचानक चिंगारी निकलने लगी, जिससे तेजपाल पुत्र चुन्नी के गन्‍ने के खेत में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर गांव से सैकड़ों ग्रामीण जंगल में पहुंच गए और आग बुझाना शुरू कर दिया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन पीड़ित किसान की चार बीघा फसल जल गई। गनीमत यह रही कि सही समय पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। जिससे सैकड़ों बीघा फसल आग लगने से बच गई। ग्रामीणों ने पीड़ित किसान को मुआवजा दिलाने की मांग की है। 

chat bot
आपका साथी