मिसेज इंडिया दिवा कांटेस्ट 2021: मेरठ की सोनिका ने हरिद्वार में जीते तीन अवार्ड

हरिद्वार में आयोजित मिस इंडिया व मिसेज इंडिया दिवा कांटेस्ट 2021 में मेरठ छावनी निवासी सोनिका कौशिक ने तीन पुरस्कार जीते हैं। तीन दिन चले इस आयोजन में मेरठ के अलावा महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश दिल्ली व उप्र के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 05:59 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 05:59 PM (IST)
मिसेज इंडिया दिवा कांटेस्ट 2021: मेरठ की सोनिका ने हरिद्वार में जीते तीन अवार्ड
मिसेज इंडिया दिवा कांटेस्ट 2021 में मेरठ की सोन‍िका।

मेरठ, जेएनएन। हरिद्वार में आयोजित मिस इंडिया व मिसेज इंडिया दिवा कांटेस्ट 2021 में मेरठ छावनी निवासी सोनिका कौशिक ने तीन पुरस्कार जीते हैं। तीन दिन चले इस आयोजन में मेरठ के अलावा महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, दिल्ली व उप्र के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उप्र से केवल सोनिका अकेली

प्रतिभागी थीं। आयोजक अस्तित्व एंटरटेनमेंट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सोनिका को मिसेज कोन्फिडेंट, मिसेज फोटोजनिक व मिसेज क्लासिक के अवार्ड से नवाजा गया। समापन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाभारत में कुंती का किरदार निभाने वाली शहनाज नाज व अस्तित्व की फाउंडर व डायरेक्टर अर्चना शर्मा ने सोनिका को ट्राफी प्रदान करते हुए बधाई दी। सोनिका ब्यूटी विशेषज्ञ के तौर पर कार्य करती हैं। 

chat bot
आपका साथी