शाबाश सोनिया, तुमने कर दिखाया, देर शाम एनटीए ने नीट का रिजल्ट किया जारी

मेडिकल कालेजों में प्रवेश के लिए आयोजित नीट के रिजल्ट का शुक्रवार को दिनभर अभ्यर्थी इंतजार करते रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 08:00 AM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 08:00 AM (IST)
शाबाश सोनिया, तुमने कर दिखाया, देर शाम एनटीए ने नीट का रिजल्ट किया जारी
शाबाश सोनिया, तुमने कर दिखाया, देर शाम एनटीए ने नीट का रिजल्ट किया जारी

मेरठ, जेएनएन। मेडिकल कालेजों में प्रवेश के लिए आयोजित नीट के रिजल्ट का शुक्रवार को दिनभर अभ्यर्थी इंतजार करते रहे। देर शाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट का रिजल्ट जारी किया। साइट क्रैश होने की वजह से रात नौ बजे के बाद अभ्यर्थी रिजल्ट देख पाए। इस बार नीट की कटआफ पिछले साल से अधिक है। नीट के नतीजों में अभी टाप 100 में अखिल भारतीय स्तर पर शहर की सोनिया को 84 वां स्थान मिला है। मेरठ से कई मेधावियों ने नीट में सफलता हासिल की है। मेरठ में दो हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी। अंक देखकर बहुत से अभ्यर्थियों को उम्मीद थी कि उनका स्थान टाप 100 में आएगा, लेकिन कटआफ ऊंची होने की वजह से वे काफी पीछे रहे। माना जा रहा है कि 720 में 600 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को सरकारी कालेज में प्रवेश मिल सकता है। पिछले साल सामान्य वर्ग में कटआफ 574 थी।

पहले इंजीनियरिग फिर डाक्टरी की पढ़ाई

नीट में सोनिया ने 720 में 700 अंक हासिल किए हैं। मेरठ मेडिकल कालेज में उनकी मां डा. उर्मिला कार्या गायनिक की प्रोफेसर हैं, पिता डा. ललित कुमार सहारनपुर रेलवे में चिकित्सक हैं। माता-पिता के डाक्टर होने के बावजूद सोनिया का शुरू में रुझान इंजीनियरिग की तरफ रहा। बाद में मेडिकल की तैयारी में जुट गईं। सोफिया ग‌र्ल्स स्कूल से दसवीं में 96.4 फीसद अंक हासिल किए थे। फिर दिल्ली से 12वीं की पढ़ाई की। मेरठ से मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी की। इससे पहले सोनिया केवीवाई में सफलता हासिल कर चुकी हैं। नीट में अखिल भारतीय स्तर पर 84वां स्थान पाने वाली सोनिया शुरू से 500 स्थान के भीतर आने का लक्ष्य लेकर चल रहीं थीं। सोनिया की इच्छा दिल्ली एम्स में जाने की है। दूसरा विकल्प उन्होंने मौलाना आजाद मेडिकल कालेज दिल्ली का रखा है। सोनिया ने बताया कि उन्होंने नियमित पढ़ाई की। बायोलाजी की तैयारी बायोकेम से की।

देश का टापर

शोएब अफताब के अंक

720 में 720 अंक

जीव विज्ञान - 360

रसायन विज्ञान -180

भौतिक विज्ञान - 180

मेरठ की टापर

सोनिया के अंक

720 में 700

जीव विज्ञान - 355

रसायन विज्ञान -175

भौतिक विज्ञान - 170

मेरठ के कई मेधावी बनेंगे डाक्टर

नीट में अवनी का 552 वां स्थान है। उसने 720 में 681 अंक हासिल किए हैं। मानसरोवर साकेत की रहने वाली अवनी ने दसवीं तक सोफिया ग‌र्ल्स स्कूल से पढ़ाई की। दिल्ली से बारहवीं की, एक साल ड्राप कर मेडिकल की तैयारी की। आर्यन अग्रवाल का अखिल भारतीय स्तर पर 1405वां स्थान है। उन्होंने 720 में 668 अंक हासिल किए हैं। आर्यन अग्रवाल की मां डा. हिमानी अग्रवाल हैं। आर्यन एमएलसी डा. सरोजिनी अग्रवाल के धेवते हैं। रिया आहूजा ने 641 अंक लेकर 4348वां स्थान हासिल किया है। स्नेहा सिघल का 2700वां स्थान है। इन्होंने मेरठ से तैयारी की है। पलक मेहंदीरत्ता का 870वां स्थान है, उन्होंने 675 अंक हासिल किए हैं। रुसानी जेहरा का 2257 वां स्थान व 660 अंक हैं। प्रिसी राणा का 691 अंक के साथ 3652वां स्थान है। अपूर्व राज का 626 अंक के साथ 9669 वां स्थान है। रिया देशवाल 625 अंक लेकर 9942 वां स्थान पर हैं। मुसैफ सैफी का 623 अंक लेकर 10590 वां स्थान है। दिया पंवार 616 अंक लेकर 12965वें स्थान पर हैं। मूल रूप से ककड़ीपुर जिला बागपत की रहने वाली दीया पंवार ने 12965वां स्थान हासिल किया है। उनके पिता संजीव पंवार कंपोजिट स्कूल दौराला ब्लाक में प्रधानाचार्य है।

दीवान स्कूल के चार मेधावी सफल

दीवान पब्लिक स्कूल से बारहवीं करने वाले चार छात्रों ने नीट में सफलता हासिल की है। इसमें अखिल भारतीय स्तर पर आयुष को 12145वां, कार्तिकेय को 53305वां, वाणी बसंल को 26648वां और आयुष्मान गोयल को 53970वां स्थान मिला है। प्रधानाचार्य एके दुबे ने सभी को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी