कहीं इन्कार तो कहीं रिश्तेदार बताकर व्यापार

व्यापारी प्रतिष्ठान खोलना चाहते हैं तो आम लोग सामान। दुकानें खुलीं तो तमाम लोग सामान खरीदने भी पहुंचे। बुढ़ाना गेट सुभाष बाजार सराफा लाला का बाजार कोटला वैली बाजार खैरनगर ब्रह्मपुरी शारदा रोड प्रहलादनगर गोला कुआं घंटाघर पर नगर निगम मार्केट मीना बाजार केसरगंज समेत सभी बाजारों में भीड़ उमड़ी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 10:00 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 10:00 AM (IST)
कहीं इन्कार तो कहीं रिश्तेदार बताकर व्यापार
कहीं इन्कार तो कहीं रिश्तेदार बताकर व्यापार

मेरठ, जेएनएन। व्यापारी प्रतिष्ठान खोलना चाहते हैं तो आम लोग सामान। दुकानें खुलीं तो तमाम लोग सामान खरीदने भी पहुंचे। बुढ़ाना गेट, सुभाष बाजार, सराफा, लाला का बाजार, कोटला, वैली बाजार, खैरनगर, ब्रह्मपुरी, शारदा रोड, प्रहलादनगर, गोला कुआं, घंटाघर पर नगर निगम मार्केट, मीना बाजार, केसरगंज समेत सभी बाजारों में भीड़ उमड़ी। सबसे ज्यादा भीड़ कोतवाली थानाक्षेत्र के भगत सिंह मार्केट में रही। इस दौरान कुछ लोगों को वापस भेज दिया गया तो कई दुकानदारों ने रिश्तेदार बताकर काफी सामान बेचा। ग्राहकों को मोबाइल नंबर भी दिए गए।

मुख्यमंत्री से बाजार खोलने की मांग

मेरठ : लांड्री एंड ड्राइक्लीन एसोसिएशन के संयोजक राजीव सिघल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। उनका कहना है कि क्षेत्र संक्रमण मुक्त घोषित किए जा चुके हैं। अनलॉक-1 की गाइडलाइन में भी कंटेनमेंट जोन सीमा को घटाकर 250 मीटर तक कर दिया गया है। इसके बावजूद पूरे शहर का बाजार बंद है। छोटे व्यापारी भुखमरी के कगार पर हैं। सैनिटाइज करके सभी बाजारों को खोला जा सकता है। उन्होंने शहर के बाजार खोलने की अनुमति की मांग की।

रविवार को ये खुले बाजार

थाना प्रमुख बाजार

कंकरखेड़ा : बड़ा बाजार

देहली गेट: मीना बाजार, केसर गंज, नगर निगम मार्केट, खैर नगर, कोटला, वैली बाजार, शहर सराफा, लाला का बाजार

कोतवाली : सुभाष बाजार, बुढ़ाना गेट, भगत सिंह मार्केट

परतापुर : रिठानी

टीपी नगर : बागपत रोड बाजार, मलियाना, दिल्ली रोड की एक साइड

ब्रह्मपुरी : शारदा रोड, ब्रह्मपुरी, भूमियापुल, माधवपुरम बाजार

पल्लवपुरम : चौहान मार्केट

लिसाड़ी गेट : गोला कुआ, सूत मार्केट, लिसाड़ी गेट दो जून को खुलने वाले बाजार

थाना प्रमुख बाजार

सिविल लाइन : साकेत गोल मार्केट, विवि रोड,

मेडिकल : जेल चुंगी, गढ़ रोड, शास्त्रीनगर पीवीएस रोड का बाजार

नौचंदी : शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट, नई सड़क

गंगानगर : गंगानगर, कसेरू बक्सर

लालकुर्ती : लालकुर्ती, पीएल शर्मा रोड

सदर बाजार : सदर के विभिन्न बाजार, आबूलेन

रेलवे रोड : जैन नगर, गुरुनानक नगर

chat bot
आपका साथी