प्रदर्शनी में छोटे दस्तकारों ने सजाई दुकानें

द आउटफिट बुटीक की ओर से शनिवार को आबूलेन स्थित कैफे गिल में दो दिवसीय फ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 02:15 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 02:15 AM (IST)
प्रदर्शनी में छोटे दस्तकारों ने सजाई दुकानें
प्रदर्शनी में छोटे दस्तकारों ने सजाई दुकानें

मेरठ,जेएनएन। द आउटफिट बुटीक की ओर से शनिवार को आबूलेन स्थित कैफे गिल में दो दिवसीय फैशन एवं लाइफ स्टाइल प्रदर्शनी की शुरूआत हुई। भाजपा महिला मोर्चा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष अचला सिंह ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में ज्वेलरी, परिधान, होम डेकोर और घर के अन्य सजावटी सामान को महिलाओं ने पसंद किया। आयोजक डा. संगीता आर्य ने बताया कि प्रदर्शनी लगाने का उद्देश्य छोटे और मझोले दस्तकार और डिजाइनर्स की कला को लोगों के सामने लाना और उनके हुनर से परिचय करवाना था। छोटे दस्तकार कोरोना काल में आर्थिक मंदी का सामना कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें एक उचित प्लेटफार्म की जरूरत है। इस दौरान आशी आर्य, डा. मोनिका जैन और मेघा प्रधान भी उपस्थित रही।

ब्लाक स्तर पर वन विभाग खोलेगा नर्सरियां: वन विभाग अब प्रशासन की मदद से गांवों में नर्सरियां खोलने की तैयारी में है। इसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अच्छी किस्मों की पौध नर्सरी तैयार करेंगी। शुरुआत में जिले के सभी 12 ब्लाकों में से प्रत्येक में कम से कम एक नर्सरी खोलने को लेकर योजना बनाई है। इसको लेकर वन विभाग जल्द ही प्रस्ताव भेजेगा। डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि इस पहल को अमलीजामा पहनाने के लिए विभाग प्रशासन के सहयोग से सभी विभागों के साथ बैठक करेगा। ब्लाकों में नर्सरी विकसित करने को लेकर सरकारी भूमि तलाशी जाएगी। इस पहल का मुख्य उद्देश्य इलाके में पौधे की अच्छी किस्म की उपलब्धता के साथ ही लोगों में पौधरोपण व प्रकृति संरक्षण की अलख जगाए रखना है। नर्सरी खोलने को लेकर वन विभाग समूहों को पौधे उगाने का प्रशिक्षण देने के साथ ही अन्य तकनीकी मदद करेगा। साथ ही महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान होंगे।

chat bot
आपका साथी