सकौती शुगर मिल का घेराव कर किसानों ने की नारेबाजी

किसानों ने शनिवार को सकौती शुगर मिल का घेराव कर नारेबाजी की और धरना प्रदर्शन।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 11:15 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 11:15 PM (IST)
सकौती शुगर मिल का घेराव कर किसानों ने की नारेबाजी
सकौती शुगर मिल का घेराव कर किसानों ने की नारेबाजी

मेरठ,जेएनएन। किसानों ने शनिवार को सकौती शुगर मिल का घेराव कर नारेबाजी की और धरना प्रदर्शन किया। पुलिस ने भीड़ को शांत किया। मिल प्रशासन ने ग्रामीणों की समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया।

दौराला थाना क्षेत्र में गांव टांडा निवासी किसान कपिल पुत्र धर्म सिंह शनिवार को गन्ने से भरी भैंसा-बुग्गी लेकर सकौती मिल पर पहुंचा। भैंसा-बुग्गी जब मिल के कांटे के तौल पर पहुंची, तभी भैंसे का पैर फिसल गया। संतुलन बिगड़ने पर बुग्गी समेत भैंसा गिर गया। इससे भैंसे के पैर की हड्डी टूट गई। वहां मौजूद अन्य किसानों ने गन्ना प्रबंधक से घायल पशु के उपचार के लिए पैसे की मांग की। आरोप है कि मगर मिल प्रशासन ने इंकार कर दिया। इसके बाद वार्ड-9 से जिला पंचायत सदस्य उर्मिला देवी के बेटे अंकित मोतला समर्थकों के साथ मिल में पहुंचे, जहां मिल का घेराव कर नारेबाजी की। गन्ना प्रबंधक ने अंकित मोतला से सोमवार तक पशु के उपचार के लिए खर्चा देने का आश्वासन दिया। जिला पंचायत सदस्य के बेटे अंकित मोतला ने कहा कि सोमवार को पशु के उपचार को खर्च नहीं मिला तो मिल में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मिल के प्रवक्ता आदेश चौधरी का कहना है कि प्रकरण में बातचीत कर समाधान निकाला जाएगा। चीनी मिल ने 58 करोड़ गन्ना भुगतान भेजा

मवाना : चीनी मिल प्रबंधन ने चालू पेराई सत्र में किसानों के गन्ने का 8 जनवरी से 23 जनवरी तक का गन्ना मूल्य भुगतान 58 करोड़ रुपये संबंधित समितियों को भेज दिया है। यह जानकारी देते हुए चीनी मिल के महाप्रबंधक

गन्ना एवं प्रशासनिक अधिकारी प्रमोद बालियान ने बताया कि मिल चालू पेराई सत्र में अब तक किसानों को 285.65 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी है।

chat bot
आपका साथी