पेराई सत्र 2021-22: मेरठ जिले की छह चीनी मिलों ने किया पांच लाख कुंतल चीनी का उत्पादन

मेरठ जिले की छह चीनी मिलों में 48800 टीसीडी (टन क्रशिंग पर डे) क्षमता के साथ गन्ने की पेराई की जा रही है। गन्ना विभाग के अनुसार 25 नवंबर तक जिले की सभी चीनी मिलों ने 60.43 लाख कुंतल गन्ना खरीदा है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 05:48 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 05:48 PM (IST)
पेराई सत्र 2021-22: मेरठ जिले की छह चीनी मिलों ने किया पांच लाख कुंतल चीनी का उत्पादन
सत्र 2021-22 के तहत सभी चीनी मिलों में गन्ना पेराई जारी है।

मेरठ, जेएनएन। नवंबर के दूसरे सप्ताह में शुरू हुए सत्र 2021-22 के तहत सभी चीनी मिलों में गन्ना पेराई जारी है। मेरठ जिले की छह चीनी मिलों में 48800 टीसीडी (टन क्रशिंग पर डे) क्षमता के साथ गन्ने की पेराई की जा रही है। गन्ना विभाग के अनुसार, 25 नवंबर तक जिले की सभी चीनी मिलों ने 60.43 लाख कुंतल गन्ना खरीदा है। जिसके सापेक्ष 5.02 लाख कुंतल चीनी उत्पादन हुआ है। चीनी परता 9.53 दर्ज की गई है।

किनौनी मिल की चीनी बिक्री पर रोक

पिछले पेराई सत्र 2020-21 के अंतर्गत किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान समय से न करने पर गन्ना विभाग ने किनौनी मिल की चीनी बिक्री पर रोक लगा दी है। मिल में गन्ना पेराई तो हो सकेगी, लेकिन चीनी की बिक्री नहीं होगी। नया पेराई सत्र 2021-22 शुरू हो चुका है, लेकिन किनौनी व मोहिद्​दीनपुर चीनी मिलों पर पिछले पेराई सत्र का करोड़ों रुपये का गन्ना भुगतान बकाया है। गन्ना भुगतान न होने पर ही चीनी मिल पर कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी