Coronavirus: मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में छह की मौत, आठ कर रहे हैं संघर्ष Meerut News

प्रशासन के लाख दावों के बावजूद जिले में कोरोना संक्रमण और मौत का सिलसिला बेलगाम है। मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में छह मरीजों ने दम तोड़ दिया। आठ संघर्ष कर रहे हैं।

By Prem BhattEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 11:01 AM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 11:01 AM (IST)
Coronavirus: मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में छह की मौत, आठ कर रहे हैं संघर्ष Meerut News
Coronavirus: मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में छह की मौत, आठ कर रहे हैं संघर्ष Meerut News

मेरठ, जेएनएन। प्रशासन के लाख दावों के बावजूद जिले में कोरोना संक्रमण और मौत का सिलसिला बेलगाम है। बुधवार को मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में छह मरीजों ने दम तोड़ दिया। इनमें चार गाजियाबाद के और दो मेरठ के हैं। इसके अलावा सैनिक अस्पताल में भी एक रिटायर्ड फौजी की कोरोना की वजह से मौत हो गई।

वहीं, आठ मरीज मेडिकल कालेज की आइसीयू में जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। कई मरीजों के शरीर में आक्सीजन की कमी मिली है। सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि ब्रह्रमपुरी निवासी 60 साल की महिला की रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई थी। मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। देर रात करीब 11.30 बजे गोलाकुआं निवासी मरीज की जान चली गई। मिलिट्री अस्पताल में भर्ती 73 साल के एक रिटायर्ड फौजी की कोरोना से मौत हुई है।

मेडिकल कालेज में गत सप्ताह गाजियाबाद और मेरठ के मरीजों की ज्यादा मौत हुईं। कोविड वार्ड प्रभारी डा. सुधीर राठी का कहना है कि गाजियाबाद से गंभीर अवस्था में मरीजों को मेरठ भेजा जा रहा है। इसलिए मौत का आंकड़ा बढ़ गया। मेरठ में मरीजों की मौतों का सिलसिला पहले से ही बना हुआ है। सप्ताहभर में मरने वालों की संख्या 22 से 30 हो गई है। करीब दस मरीजों की कोविड रिपोर्ट मौत के बाद आई या मौत के बाद ही जांच हुई। 11 दिनों में 9 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

chat bot
आपका साथी