ताइक्वांडो में बेल्ट हासिल करने के लिए दिखा उत्साह

मेरठ अमेच्योर ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से करण पब्लिक स्कूल पांडवनगर में ता

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 11:15 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 11:15 PM (IST)
ताइक्वांडो में बेल्ट हासिल करने के लिए दिखा उत्साह
ताइक्वांडो में बेल्ट हासिल करने के लिए दिखा उत्साह

मेरठ,जेएनएन। मेरठ अमेच्योर ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से करण पब्लिक स्कूल, पांडवनगर में ताइक्वांडो की कलर बेल्ट ग्रेडिग परीक्षा हुई, जिसमें प्रतिभागियों में बेल्ट हासिल करने को लेकर उत्साह रहा।

इस बेल्ट टेस्ट में शिवम चौहान, सुरजीत सिंह, अवि रावत, शिवांगी नागर, भूमि, पवित्र तिवारी, खुशबू, सलोनी, नेहा, अर्जुन ईशान सिंह, अनन्या मिश्रा, यश राठौड़, राज राठौर, कुशाग्र, रुद्रांश, प्रतीक, ईरा सिंह, सान्वी सिंह, आरव ने येलो बेल्ट के लिए अर्ह रहे। ग्रीन बेल्ट के लिए अर्हता प्राप्त करने वालों में मंजू राणा, नेहा राणा, आर्यंस वशिष्ठ, अविरल वशिष्ठ, असन्या वशिष्ठ, प्रणित रहे। ग्रीन-वन बेल्ट में दिविशा, नीति देशवाल, अभिमन्यु देशवाल, मान्वित जैन, सागर यादव और अंशुमन रहे। ब्लू बेल्ट में सिद्धार्थ त्यागी, अभिषेक यादव, यशोवर्धन सिंह रहे। रितेश यादव और आध्या झा ने रेड बेल्ट की अर्हता प्राप्त की। रोहित पटेल टेस्ट परीक्षक और सूर्यांश पाठक रेफरी रहे। एसोसिएशन के सचिव विमलेंदु झा, कोच पूर्णेन्दु झा, समीर आलम, हिमांशु, अमन, स्कूल के क्रीड़ा विभाग अध्यक्ष सुशील त्यागी उपस्थित रहे।

कराटे प्रतियोगिता में जीते पदक : कराटे एसोसिएशन आफ मेरठ की ओर से जिला मेरठ कराटे प्रतियोगिता कराई गई, जिससे उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन किया गया। प्रतियोगिता मेरठ कराटे अकादमी कंकरखेड़ा में हुई। इसमें ट्रेडिशनल शोतो-काई कराटे संघ मेरठ से 12 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में सब जूनियर बालिका वर्ग में ज्योति नायर, जूनियर बालिका वर्ग में ईविश मंगा, सब जूनियर बालक वर्ग में वैभवकांत, प्रणव कुमार, जूनियर बालक वर्ग में विपुलकांत ने स्वर्ण पदक जीता। आर्यमन सांगवान व निखिल यादव ने रजत पदक जीता। सीनियर पुरुष वर्ग में रजत राठी, आकाश मंगा व निशांत कुमार स्वर्ण पदक प्राप्त किया। राजन व मनीष सिरोही रजत पदक जीता। प्रशिक्षक शिहान दिनेश, पवन वर्मा व शुभम सिंह प्रतियोगिता में रहे। मेरठ कराटे एसोसिएशन के सचिव सेंसेई नरेंद्र सिंह ने सभी खिलाड़ियों आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगता में पदक के लिए बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई।

chat bot
आपका साथी