रेस्टोरेंट के उद्घाटन में चली गोली, मची भगदड़

किठौर के मेरठ-गढ़ मार्ग स्थित जीएम इंटर कालेज के सामने एक रेस्टोरेंट पर रविवार शाम कुछ लोगों ने फायरिग कर दी। गोली रेस्टोरेंट के मुख्य द्वार के ऊपर लगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 02:16 AM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 02:16 AM (IST)
रेस्टोरेंट के उद्घाटन में चली गोली, मची भगदड़
रेस्टोरेंट के उद्घाटन में चली गोली, मची भगदड़

मेरठ, जेएनएन। किठौर के मेरठ-गढ़ मार्ग स्थित जीएम इंटर कालेज के सामने एक रेस्टोरेंट पर रविवार शाम कुछ लोगों ने फायरिग कर दी। गोली रेस्टोरेंट के मुख्य द्वार के ऊपर लगी। फायरिग होते ही घटनास्थल पर भगदड़ मच गई। इतना ही नहीं, पीड़ित पक्ष जब रिपोर्ट लिखवाने के लिए थाने पहुंचा तो आरोपित दोबारा घटना स्थल पर जा धमके और चार राउंड फायरिग की। गनीमत रही कि वारदात में कोई हताहत नहीं हुआ। फिलहाल पैसे के लेन-देन पर विवाद की बात सामने आई है।

शबनूर पुत्र असलम हाल निवासी हापुड़ ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके चाचा अंजुम पुत्र अब्दुल रहमान ने किठौर में मेरठ-गढ़ मार्ग पर जेडएफसी नाम से रेस्टोरेंट खोला है। रविवार को उसका उद्घाटन था। जिसमें शामिल होने के लिए शबनूर अपने पिता के साथ किठौर आया हुआ था। आरोप है कि शाम लगभग सात बजे कस्बे के ही शुऐब पुत्र आबिद और शजर पुत्र राशिद अपने एक अन्य साथी के साथ रेस्टोरेंट पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट करने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपितों ने रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करते हुए गोलीबारी कर दी। इस दौरान एक गोली रेस्टोरेंट के मुख्य द्वार के उपर दीवार में धंस गई। फायरिग से घटनास्थल पर भगदड़ मच गई। इतना ही नहीं, पीड़ित जब रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचा तो आरोपित दोबारा घटना स्थल पर जा पहुंचे और चार राउंड फायरिग की। हालांकि पुलिस दोबारा फायरिग की बात से इन्कार कर रही है। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपित फरार हो गए। बकौल शबनूर उसके पिता का ट्रांसपोर्ट का काम है। आरोपित पिछले दो महीने से उससे रंगदारी मांग रहे थे। इंकार करने पर रेस्टोरेंट पर हमला किया गया। इंस्पेक्टर अरविद मोहन शर्मा का कहना है कि असलम ट्रांसपोर्टर है। आरोपितों ने उसकी गाड़ियों पर काम किया है। फिलहाल पैसे के लेन-देन पर दोनों में विवाद की बात सामने आई है। पूर्व में गढ़मुक्तेश्वर में भी इसको लेकर विवाद होना बताया गया है। आरोपितों के विरुद्ध जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। ऐसे में एक बार फिर अफरातफरी मच गई और लोग भाग खड़े हुए।

chat bot
आपका साथी