शोषित क्रांति दल ने उठाई छह माह के बिजली बिल माफ करने की मांग, एमडी को सौंपा ज्ञापन

शोषित क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ऊर्जा भवन परिसर में दल के अध्यक्ष रविकांत के नेतृत्व में ऊर्जा मंत्री को संबोधित ज्ञापन पीवीवीएनएल के एमडी को ज्ञापन देने को लेकर गेट पर रोके जाने पर नोकझोंक हुई।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 04:58 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 04:58 PM (IST)
शोषित क्रांति दल ने उठाई छह माह के बिजली बिल माफ करने की मांग, एमडी को सौंपा ज्ञापन
शोषित क्रांति दल ने उठाई छह माह के बिजली बिल माफ करने की मांग

मेरठ, जेएनएन। शोषित क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ऊर्जा भवन परिसर में दल के अध्यक्ष रविकांत के नेतृत्व में ऊर्जा मंत्री को संबोधित ज्ञापन पीवीवीएनएल के एमडी को ज्ञापन देने को लेकर गेट पर रोके जाने पर नोकझोंक हुई। हंगामे की सूचना पर एमडी अरविंद मल्लप्पा बंगारी गेट पर आए और ज्ञापन लिया। इससे पहले एक ज्ञापन मुख्य अभियंता मेरठ जोन एसपी यादव को भी सौंपा।

शोषित क्रांति दल ने ज्ञापन में मांग की है कि मार्च से अगस्त तक छह महीनों के बिजली के बिल माफ किये जाएं। बकायेदारों के घरेलू कनेक्शन काटने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगे। कहा कि कोरोना महामारी के दौर में आम नागरिक बिल जमा कर पाने की स्थिति में नहीं है। इसके साथ ही एक सितंबर से एक अप्रैल 2021 तक 200 यूनिट नि:शुल्क बिजली प्रदान की जाए। त्रुटिपूर्ण बिल भेजने वाले अधिकारी -कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। इस वित्तीय वर्ष बिजली दरों में की गई बढ़ोत्तरी को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। शोषित क्रांति दल ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते हमारी मांगे नहीं पूरी की गई तो बड़े स्तर पर आंदोलन करेगा। इस दौरान रविंद्र प्रेमी वरुण जाटव, कुलदीप कोठारी, शिवांग, अमित नगला, विकास, रविंद्र राणा, सत्य प्रकाश आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी