गेहूं क्रय केंद्रों पर बारदाने की किल्लत, किसान परेशान

जिले के 40 क्रय केंद्रों पर गेहूं की सरकारी खरीद की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 03:45 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 03:45 AM (IST)
गेहूं क्रय केंद्रों पर बारदाने की किल्लत, किसान परेशान
गेहूं क्रय केंद्रों पर बारदाने की किल्लत, किसान परेशान

मेरठ,जेएनएन। जिले के 40 क्रय केंद्रों पर गेहूं की सरकारी खरीद की जा रही है। एक अप्रैल से प्रदेश भर में शुरू हुई गेहूं खरीद 15 जून को समाप्त हो जाएगी। गेहूं खरीद के अंतिम चरण में अधिकतर क्रय केंद्रों पर बारदाना खत्म हो गया है। बारदाना न मिलने के कारण किसानों से गेहूं खरीद नहीं हो पा रही है।

जयसिंहपुर निवासी चंद्रहास राणा ने बताया कि उनके पास 70 कुंतल गेहूं है। वह पिछले सप्ताह भर से अगवानपुर क्रय केंद्र पर विक्रय के लिए चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन गेहूं नहीं खरीदा गया। नंगला गोंसाई निवासी सुभाष ने बताया कि वह पिछले पांच दिन से ट्रैक्टर-ट्राली में गेहूं लेकर खड़े हैं। लेकिन बारदाना उपलब्ध न होने के कारण गेहूं नहीं खरीदा जा रहा है। उनके पास दो ट्राली में 60 से 70 कुंतल गेहूं है। किसानों ने बताया कि अधिकारी फोन तक नहीं उठाते हैं। रबी विपणन वर्ष 2021-22 के अंतर्गत गेहूं खरीद के आंकड़ें -

जिले में स्थापित गेहूं क्रय केंद्र - 40

पंजीकृत किसानों की संख्या - 12445

किसान जिनसे खरीद हुई - 10353

कुल गेहूं खरीद - 39298 मीट्रिक टन

किसानों को भुगतान - 77.61 करोड़ इन्होंने कहा-

कुछ क्रय केंद्रों पर बारदाने की किल्लत चल रही थी। भारतीय खाद्य निगम से दस हजार बोरे मंगाए गए हैं। बारदाने की किल्लत नहीं होगी। सभी किसानों से गेहूं क्रय किया जाएगा।

- सतेंद्र कुमार सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी

चीनी मिल ने 15.72 करोड़ रुपये गन्ना भुगतान भेजा: मवाना चीनी मिल ने पेराई सत्र 2020-21 का 15.72 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य भुगतान शनिवार को संबंधित गन्ना समितियों को एडवाइज सीट समेत भेज दिया है।

उक्त जानकारी देते हुए मिल के महाप्रबंधक गन्ना एवं प्रशासनिक अधिकारी प्रमोद बालियान ने बताया कि चीनी मिल ने पेराई सत्र 2020-21 में फरवरी माह में 18 से 21 फरवरी तक खरीदे गए गन्ने का गन्ना मूल्य भुगतान 15.72 करोड़ रुपये एडवाइज सीट समेत संबंधित गन्ना समितियों को प्राप्त करा दी गई है। चीनी मिल उक्त पेराई सत्र में खरीदे गए गन्ने का 394.6 करोड़ भुगतान कर चुकी है।

chat bot
आपका साथी