थाने में थर्ड डिग्री देने पर भड़के व्यापारी, एसएसपी आफिस पर की नारेबाजी

रोहित का कहना है कि रात 12:00 बजे उसे एक सादा कागज पर हस्ताक्षर कराकर सामान वापस कर दिया, लेकिन पैसे नहीं दिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Apr 2018 03:49 PM (IST) Updated:Sat, 28 Apr 2018 03:49 PM (IST)
थाने में थर्ड डिग्री देने पर भड़के व्यापारी, एसएसपी आफिस पर की नारेबाजी
थाने में थर्ड डिग्री देने पर भड़के व्यापारी, एसएसपी आफिस पर की नारेबाजी

मेरठ। शुक्रवार रात एक व्यापारी को थाने में थर्ड डिग्री देने के विरोध में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल ने एसएसपी ऑफिस पर जमकर हंगामा किया। व्यापारी नेताओं ने आरोपित सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की माग की। उन्होंने चेतावनी दी के घर 5 दिन में सिपाही को निलंबित कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी जाएगी। व्यापारियों के इस कदम की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

गौरतलब है कि हनुमान पुरी सूरजकुंड निवासी रोहित पुत्र स्वर्गीय अशोक कुमार व्यापारी है। वह कई वषरें से नौचंदी में बनी कार पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी करने जाते हैं। रोहित का कहना है शुक्रवार रात 10:30 बजे वह अपना काम खत्म करके नौचंदी पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी करने जा रहे थे। नौचंदी गेट पर एक सिपाही ने उन्हें रोक लिया, लेकिन बात करने पर पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के लिए जाने दिया। रोहित का कहना है कि वापस लौटते समय उसी जगह हरीश नाम के सिपाही ने उन्हें रोक लिया और स्कूटी की चाबी निकालकर गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपित सिपाही अन्य पुलिसकर्मियों के साथ उसे नौचंदी थाने ले गया। वहा 25000 रुपये, आईफोन व सोने की अंगूठी निकलवा ली गई। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे थर्ड डिग्री दी। एसएसपी ऑफिस पहुंचे रोहित ने अपने शरीर पर थर्ड डिग्री के निशान भी दिखाए। रोहित का कहना है कि रात 12:00 बजे उसे एक सादा कागज पर हस्ताक्षर कराकर सामान वापस कर दिया, लेकिन पैसे नहीं दिए। दिवसाधिकारी ने मामले की जाच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी