फुटबॉल में शील्ड और बास्केटबॉल में एमआइइटी विजेता

कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे दो दिनी डा. भारत अत्री खेल महोत्सव में फुटबॉल प्रतियोगिता शील्ड फुटबॉल क्लब ने जीती जबकि बास्केटबॉल में एमआइटी बना विजेता।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 02:37 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 02:37 PM (IST)
फुटबॉल में शील्ड और बास्केटबॉल में एमआइइटी विजेता
फुटबॉल में शील्ड और बास्केटबॉल में एमआइइटी विजेता
मेरठ, जेएनएन। कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे दो दिनी डा. भारत अत्री खेल महोत्सव का शुक्रवार को समापन हो गया। इसमें सभी छह खेलों के फाइनल मुकाबले हुए और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। फुटबॉल प्रतियोगिता शील्ड फुटबॉल क्लब ने जीती, जबकि चंदा फुटबॉल क्लब की टीम उपविजेता रही। इसी तरह कबड्डी में स्टेडियम-बी टीम विजेता रही और स्टेडियम-ए टीम उप-विजेता रही। बास्केटबॉल में एमआइईटी की टीम विजेता और स्टेडियम-ए टीम उपविजेता रही। वहीं शुक्रवार सुबह आयोजित क्रॉस कंट्री दौड़ में उज्ज्वल प्रथम, प्रशांत द्वितीय और शेखर तीसरे स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित शोभित विवि के कुलपति प्रो. एपी गर्ग ने आरएसओ आले हैदर व अन्य पदाधिकारियों के साथ विजेताओं को पुरस्कृत किया।
बॉक्सिंग में ये रहे विजेता
बॉक्सिंग के जूनियर बालक-बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबले हुए। बालक वर्ग में 42 किलो वर्ग में आर्यन को स्वर्ण, रचित गिरी रजत और प्रिंस सोम ने कांस्य पदक जीता। इसी तरह 46 किलो भार वर्ग में प्रकाश व करन कुशवाहा प्रथम व द्वितीय रहे। 48 किलो भार वर्ग में साहिल साहु और आशीष, 50 किलो वर्ग में राहुल यादव व प्रिंस, 54 किलो वर्ग में जावेद व हर्ष पंवार प्रथम व द्वितीय रहे। 60 किलो वर्ग में सतीश कुमार, आदित्य यादव व कपिल गुर्जर और 66 किलो वर्ग में विकास कुमार स्वर्ण, पुनीत राठी रजत और राहुल व विकास ने कांस्य पदक जीता। बालिका वर्ग में 36 किलो वर्ग में टिशू तोमर व राधिका स्वर्ण व रजत, 42 किलो वर्ग में क्षमा प्रथम, माया रजत व राधिका कांस्य पदक जीता। 50 किलो भार वर्ग में करिश्मा को स्वर्ण, अंजलि रजत और अर्चना व उर्वशी को कांस्य पदक मिला।
एथलेटिक्स में इनका रहा जलवा
एथलेटिक्स में शॉटपुट और डिस्कस के इवेंट हुए। शॉटपुट बालिका वर्ग में किरन बालियान ने 16.12 मीटर दूरी नाप कर प्रथम रहीं। 10.05 मीटर के साथ महक दूसरे व 9.82 मीटर के साथ शिवानी चौधरी तीसरे स्थान पर रहीं। डिस्कस थ्रो बालिका वर्ग में शिवानी चौधरी ने 38.80 मीटर की दूरी नापकर प्रथम स्थान पर रहीं। 37.30 मीटर के साथ किरन बालियान द्वितीय व उज्ज्वल कसाना 31.65 मीटर की दूरी के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। शॉटपुट बालक वर्ग में मेरठ के लकी धीमान 17.49 मीटर दूरी नाप कर प्रथम रहे। शामली के विशाल वर्मा 16.79 मीटर पर दूसरे व मेरठ के सना चौधरी 16.74 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। डिस्कस थ्रो बालक वर्ग में सत्यम ने 51.50 मीटर की दूरी नापकर प्रथम, उदित प्रताप 43.60 मीटर पर द्वितीय व अनुराग पटेल 41.80 मीटर पर तीसरे स्थान पर रहे।
बैडमिंटन में ये बने विजेता
बैडमिंटन अंडर-11 बालिका वर्ग में अश्लेषा प्रथम, आध्या द्वितीय व जाह्न्वी तृतीय रहीं। बालक वर्ग में मुर्तजा प्रथम, देव चौधरी द्वितीय व समर्थ तृतीय रहे। अंडर-13 बालिका वर्ग में आयुषी यादव प्रथम, आन्या चौधरी द्वितीय व दिव्यांशी तृतीय रहीं। बालक वर्ग में युवराज प्रथम, माज द्वितीय व शौर्य तीसरे स्थान पर विजेता रहे। वहीं, अंडर-15 बालिका वर्ग में आयुषी यादव, आन्या चौधरी व आयुषी चौहान विजेता रहीं। बालक वर्ग में सार्थक प्रथम, वंश द्वितीय व देव चौधरी तीसरे स्थान पर रहे।
chat bot
आपका साथी