कला क्षेत्र की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

मेरठ: ललित कला परिषद की ओर से केके इंटर कालेज में सेमिनार और सम्मान समारोह का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Dec 2017 02:48 AM (IST) Updated:Fri, 15 Dec 2017 02:48 AM (IST)
कला क्षेत्र की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
कला क्षेत्र की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

मेरठ: ललित कला परिषद की ओर से केके इंटर कालेज में सेमिनार और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसका विषय 'विभिन्न क्षेत्रों में कला की आवश्यकता' रहा। परिषद के निदेशक डा. समीर मंडल छात्रों को कला के बारे में जानकारी देते हुए प्राविधिक कला, दृश्य कला, मूर्ति कला, कार्टून कला, कहानी कला, एनिमेशन एंड फिल्म मेकिंग, ग्राफिक, फोटो ग्राफिक, फैशन डिजाइन, टेक्सटाइल और क्रिएटिव आर्ट के बारे में विस्तार से बताया।

वहीं कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डा. वीर बहादुर सिंह ने कला विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमें हाईस्कूल के मोंटी कुमार और अभिषेक, इंटरमीडियट के विकास कुमार और मनीष सैनी का सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एनएएस डिग्री कालेज के कला प्रो. अखिलेश शर्मा, मेरठ कालेज के कला प्रो. अमृतलाल, डा. यूनुस खान, विष्णु आर्य, ईशु और ऋषभ वर्मा भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी