प्रस्तावित भूमि की सफाई देख उम्मीदों को लगे पंख

बागपत रोड और रेलवे रोड को आपस में जोड़ने वाले करीब आठ सौ मीटर लंबे लिंक मार्ग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 08:35 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 08:35 AM (IST)
प्रस्तावित भूमि की सफाई देख उम्मीदों को लगे पंख
प्रस्तावित भूमि की सफाई देख उम्मीदों को लगे पंख

मेरठ,जेएनएन। बागपत रोड और रेलवे रोड को आपस में जोड़ने वाले करीब आठ सौ मीटर लंबे लिंक मार्ग निर्माण की मांग को लेकर किए जा रहे संघर्ष के बीच स्थानीय लोगों की उम्मीद फिर से जगी है। मार्ग के लिए प्रस्तावित जैन नगर से सटी रक्षा विभाग की भूमि पर उगी झाड़ियां साफ की गई हैं। इससे करीब चार से पांच सौ मीटर लंबा व 30-35 फीट चौड़ा गलियारा स्पष्ट नजर आने लगा है।

जिस तरह से बागपत रोड के आसपास की करीब 45 कालोनियों व मुहल्ले के लोगों ने एकजुट होकर लिंक मार्ग को लेकर आवाज बुलंद की है, ऐसे में मुमकिन है संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि सर्वे कर सड़क निर्माण की संभावना तलाश सकते हैं। हालांकि दीपावली से पहले रक्षा विभाग भी अपने क्षेत्र में भूमि की साफ-सफाई कराती है। लेकिन लिंक मार्ग को लेकर उठ रही आवाज के बीच प्रस्तावित भूमि की सफाई को लेकर लोग सड़क बनने की दिशा में होते प्रयासों से जोड़कर देख रहे हैं। क्योंकि दिनोंदिन सड़क की मांग को लेकर आवाज तेज हो रही है। आंदोलन से जुड़ी कालोनियों के प्रतिनिधियों में चर्चा है कि हो न हो यह सफाई भूमि के सर्वे को लेकर ही कराई गई है। लिंक मार्ग बनने से सिटी रेलवे स्टेशन को आने वाले यात्रियों को अगर बागपत रोड की ओर जाना होगा तो वह यहीं जैननगर तिराहे से इस रास्ते में प्रवेश तक चंद मिनटों में दूरी तय कर सकेंगे। जिससे उन्हें अनावश्यक रेलवे रोड तिराहे के जाम या कालोनियों के तंग रास्तों में समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी