नशीले पदार्थ की बिक्री के विरोध पर खूनी संघर्ष, पथराव और तोड़फोड़

नशीला पदार्थ बेचने के विरोध पर रविवार को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:26 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:26 PM (IST)
नशीले पदार्थ की बिक्री के विरोध पर खूनी संघर्ष, पथराव और तोड़फोड़
नशीले पदार्थ की बिक्री के विरोध पर खूनी संघर्ष, पथराव और तोड़फोड़

मेरठ, जेएनएन : नशीला पदार्थ बेचने के विरोध पर रविवार को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। एक पक्ष के आरोपितों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और उनके घर में भी जमकर तोड़फोड़ की। पथराव और तोड़फोड़ से मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। मारपीट में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने तत्काल घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मस्जिद नगर निवासी आरिफ ने बताया कि उसके घर के पास ही कुछ लोग नशीला पदार्थ बेचते हैं। वे पहले भी कई बार विरोध कर चुके हैं, जिस पर आरोपित पक्ष धमकी देते हैं। रविवार को भी आरोपितों के घर पर भीड़ लगी थी। उन्होंने नशीला पदार्थ बेचने का विरोध किया तो आरोपितों ने मारपीट कर दी। बीच-बचाव में आए उसके पिता रुकनुद्दीन, माता रुखसाना और भाई अनस घायल हो गए। आरोप है कि हमलावरों ने उनके घर में भी तोड़फोड़ की। पथराव के चलते आसपास के लोग घरों में घुस गए। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपित फरार हो गए। घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने मोनू, गफ्फार, अकबर और दानिश के खिलाफ तहरीर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उनके घर पर दबिश दी गई थी, लेकिन कोई हाथ नहीं आया। वहीं, मारपीट के दौरान हुए पथराव की किसी ने वीडियो बना ली थी, जिसे बाद में इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी गई थी।

chat bot
आपका साथी