School Open News: स्कूल खोलने को लेकर सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व शामली के 77 प्रतिशत अभिभावकों ने जताई सहमति

शामली जिले में सर्वाधिक 85. 49 फ़ीसदी अभिभावकों ने स्कूल खोलने की सहमति दी है। यहां 21341 अभिभावकों से स्कूल खोलने के बारे में पूछा गया था। जिनमें से 18245 ने स्वीकृति दी। वह दूसरे स्थान पर मुजफ्फरनगर यहां 78.73 फ़ीसदी अभिभावकों ने स्कूल खोलने के लिए सहमति दी।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 03:50 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 03:50 PM (IST)
School Open News: स्कूल खोलने को लेकर सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व शामली के 77 प्रतिशत अभिभावकों ने जताई सहमति
स्‍कूल खोलने को लेकर 77 प्रतिशत अभिभावकों ने जताई सहमति।

जागरण संवाददाता, सहारनपुर। देश के कई राज्यों में स्कूल खोले जाने के बाद प्रदेश में भी इस दिशा में पहल शुरू हो चुकी है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर मंडल के 3 जिलों के 77.74 फ़ीसदी अभिभावकों ने स्कूल खोलने के लिए सहमति दी है। जबकि एक माह पूर्व मंडल के 64 फ़ीसदी अभिभावकों ने यह सहमति दी थी।

माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों को खोलने की पहल में कदम उठाया गया है। कोरोना काल के चलते स्कूल लंबे समय से बंद चल रहे हैं। दूसरी लहर की गति धीमी पड़ने के साथ ही स्कूल खोले जाने की मांग भी स्कूल संचालकों की ओर से की जा रही है। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा मंडल स्तर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक के माध्यम से इस बारे में जिला बारा अभिभावकों से सहमति लेने के निर्देश दिए गए थे, कि मौजूदा परिस्थितियों में स्कूल खोले जाएं अथवा नहीं।

मंडल के शामली जिले में सर्वाधिक 85. 49 फ़ीसदी अभिभावकों ने स्कूल खोलने की सहमति दी है। यहां 21341 अभिभावकों से स्कूल खोलने के बारे में पूछा गया था। जिनमें से 18245 ने स्वीकृति दी। वह दूसरे स्थान पर मुजफ्फरनगर जनपद यहां 78.73 फ़ीसदी अभिभावकों ने स्कूल खोलने के लिए सहमति दी। जिले में 41315 अभिभावकों से पूछा गया था। जिनमें से 32529 में सहमति दी। सहारनपुर जिले में 74.18 फ़ीसदी अभिभावकों ने स्कूल खोलने के लिए सहमति दी है। यहां 58075 अभिभावकों से पूछा गया था। जिसमें से430 81 अभिभावकों ने सहमति दी है। 

संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा ने बताया मंडल के 3 जिलों में 120731 अभिभावकों से पूछा गया था। जिनमें से 93855 में स्कूल खोलने के लिए सहमति दी है। 77.74 फ़ीसदी अभिभावक स्कूल खोलने के लिए सहमत है। उन्होंने बताया कि यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भेजी जा चुकी है।  

chat bot
आपका साथी