Sawan 2021: मेरठ और आसपास के जिलों में गूंजे बाबा के जयकारे, भोर से दोपहर तक शिवालयों पर जुटे रहे शिवभक्‍त

मेरठ के औघनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए एक हजार पात्रों की व्‍यवस्‍था की गई थी। साथ में दूरी के साथ लोगों को कई लाइनों में खड़ा किया गया था। वहीं बागपत के पुरा महादेव मंदिर में गाइडलाइन के अनुसार ही भक्‍तों को प्रवेश दिया गया।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 01:33 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 05:15 PM (IST)
Sawan 2021: मेरठ और आसपास के जिलों में गूंजे बाबा के जयकारे, भोर से दोपहर तक शिवालयों पर जुटे रहे शिवभक्‍त
मेरठ और आसपास में जुटे रहे शिवभक्‍त।

मेरठ, जेएनएन। सावन के आज पहले सोमवार पर मेरठ और आसपास के जिलों में श्रद्धालुओं का तांता लगा। सुबह से जलाभिषेक करने के लिए भक्‍त मंदिरों के बाहर लाइन में पर्याप्‍त दूरी के साथ खड़े रहे। मेरठ के औघनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए एक हजार पात्रों की व्‍यवस्‍था की गई थी। साथ में दूरी के साथ लोगों को कई लाइनों में खड़ा किया गया था। वहीं बागपत के पुरा महादेव मंदिर में गाइडलाइन के अनुसार ही भक्‍तों को प्रवेश दिया गया। लोगों ने बाबा भोले को जलाभिषक कर हर हर महादेव के जयकारे लगाए। वहीं इस जिलों के साथ ही सहारनपुर व मुजफ्फरनगर के मंदिरों में भी भक्‍त जुटे रहे। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रही।

बुलंदशहर में दिखा आस्‍था का सैलाब

सावन के पहले सोमवार पर आस्था का सैलाब उमड़ा। जिलेभर के शिवालयों में देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक करने को भक्तों की कतार लगी। भोर से ही शिव भक्तों का रेला शिवालयों की ओर पहुंचने लगा। हर हर महादेव, बम भोल बम, ओम नम: शिवालय के गूंज से शिवालय गूंज उठे। सावन के पहले सोमवार पर नगर के साठा स्थित राज राजेश्वर मंदिर, गंगेरुआ स्थित श्री द्वादशमहालिंगेश्वर सिद्धमहापीठ, खुर्जा के सिद्धेश्वर महादेव, सिकन्दराबाद के प्राचीन झारखेश्वर महादेव मंदिर, अहार के अंबकेश्वर महादेव, गुलावठी, स्याना, अनूपशहर आदि स्थानों पर स्थित शिवालयों में शिवभक्त जुटे रहे।

बिजनौर: शिवालय में हुआ जलाभिषेक, उठी ओम नमः शिवाय की गूंज

श्रावण मास के प्रथम सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में परंपरागत जलाभिषेक किया गया। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए श्रद्धालुओं ने पूरी एहतियात बरती और भीड़ के रूप में शिवालयों पर न पहुंचकर सुविधाजनक तरीके से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जलाभिषेक किया। प्राचीन स्वयंभू सिद्धपीठ मोटा महादेव मंदिर पर पंडित शशिनाथ, महामृत्युंजय शिव मंदिर पर पंडित सुनील ध्यानी, रेलवे स्टेशन शिव मंदिर पर पंडित सुभाष नगर, गीता भवन मंदिर पर पंडित भोलाशंकर शास्त्री, हरनाम सिंह अखाड़ा हनुमान शिव मंदिर पर पंडित अजय शर्मा की देखरेख में जलाभिषेक हुआ। इसके अलावा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थित शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार को जल चढ़ा कर धर्म लाभ उठाया। 

chat bot
आपका साथी