पल्लवपुरम में सरेराह लहराए हथियार, कई राउंड फायरिग

पल्लवपुरम क्षेत्र में सरेराह हथियार लहराए गए और जमकर फायरिग की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 11:15 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 11:15 PM (IST)
पल्लवपुरम में सरेराह लहराए हथियार, कई राउंड फायरिग
पल्लवपुरम में सरेराह लहराए हथियार, कई राउंड फायरिग

मेरठ, जेएनएन। पल्लवपुरम क्षेत्र में सरेराह हथियार लहराए गए और जमकर फायरिग की गई। जिसमें गली के बाहर खड़े दो युवक व एक बच्चा बाल-बाल बचे। कान के पास से गुजरी गोली से बच्चा सदमे में बताया जा रहा है। आरोप है कि फायरिग करने वाले युवकों में दो पल्लवपुरम थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर के भाई को हिरासत में ले लिया है।

पल्लवपुरम क्षेत्र के पल्हैड़ा निवासी अजय व इमरान ने बताया कि सोमवार को वे एक अस्पताल के सामने खड़े थे। आरोप है कि इस दौरान वहां से अमजद नाम का युवक शराब के नशे में गुजरा। युवक ने उनके साथ गाली गलौज कर दी, जिस पर कहासुनी हो गई। जिसके बाद बाहर खड़े दोनों युवकों से आरोपित अमजद व उसके साथी मोफिद, मुस्तकीम व फकरू ने मारपीट की। मौके पर एकत्र भीड़ को देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। अजय ने बताया कि मंगलवार को वह फिर डिवाइडर रोड पर अस्तपाल के पास खड़ा था। इस दौरान चारों युवक स्कूटी पर वहां पहुंचे। पीछे से एक पैदल सवार भी उनके साथ वहां पहुंचा। आरोपियों ने उस पर तीन राउंड फायर किए। हालांकि, फायरिग से वे बाल-बाल बच गए। वहीं पास में खड़ा एक पांच वर्षीय बच्चा गोली की चपेट में आने से बाल-बाल बचा व सदमे में आ गया। गनीमत रही कि गोली बच्चे के कान के पास से गुजरी। शोर मचाने पर आरोपित हवाई फायरिग कर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने पहुंच पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर के भाई को हिरासत में ले लिया। पल्लवपुरम इंस्पेक्टर देवेश कुमार शर्मा का कहना है कि तहरीर आई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी