वेतन नहीं मिलने से बिफरे सफाईकर्मी

महर्षि वाल्मीकि अंबेडकर संयुक्त विचार मंच मेरठ महानगर की बैठकआयोजित हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 08:45 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 08:45 PM (IST)
वेतन नहीं मिलने से बिफरे सफाईकर्मी
वेतन नहीं मिलने से बिफरे सफाईकर्मी

मेरठ,जेएनएन। महर्षि वाल्मीकि अंबेडकर संयुक्त विचार मंच, मेरठ महानगर की बैठक मंच अध्यक्ष नरेश वैद्य के निवास पर हुई, जिसमें नगर निगम के स्थाई व आउटसोर्सिग सफाई कर्मचारियों को मार्च का वेतन न मिलने पर रोष व्यक्त किया गया। मंच अध्यक्ष ने कहा कि ट्रेड यूनियन के नियम में यह अंकित है कि प्रत्येक माह की पांच तारीख तक सफाई कर्मचारियों को हर हाल में वेतन मिल जाना चाहिए, लेकिन कोरोना महामारी के दौर में भी अभी तक सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला। उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिग कर्मचारियों को वैसे ही कम वेतन दिया जाता है, उस पर भी देरी भी की जाती है। मंच ने मांग की कि अगर दो दिन में वेतन नहीं मिला तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में अनुज गहलोत, अमित, शिवकुमार, संजय टांक, कुलदीप छाबड़ा, सतीश वैद्य आदि लोग रहे।

छह गोकुशों पर गैंगस्टर की कार्रवाई: क्षेत्र के डाहर गांव में दो माह पूर्व हुई गोकुशी के मामले में थाना पुलिस ने छह गोकुशों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। एसओ दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि 25 फरवरी को डाहर गांव के मेरठ करनाल मार्ग के सामने आम के बाग में चार गोवंश का वध किया गया था। इसके चलते पुलिस हिदू संगठन के लोगों ने जल्द आरोपितों की गिरफ्तार की मांग करते हुए हंगामा भी किया था। हालांकि पुलिस की घटना के पांच दिन बाद गोकुशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई थी। जिसमें एक गोकुश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया था। और पांच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं, पुलिस ने सलमान पुत्र महबूब , इमरान पुत्र युनुश, सलीम पुत्र इरशाद, आमिर पुत्र फकरूद्दीन तथा फुरकान पुत्र शकील निवासी आयशा मस्जिद से पहले ऊंचा सद्दीकनगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ व थाना रामराज क्षेत्र के गांव हासमपुर निवासी गोपाल पुत्र मटरू के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की है।

chat bot
आपका साथी