चार ब्लाकों में प्रधान पद के 148 नामांकन पत्रों की बिक्री

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत नामांकन पत्रों की बिक्री का कार्य चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 08:10 PM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 08:10 PM (IST)
चार ब्लाकों में प्रधान पद के 148 नामांकन पत्रों की बिक्री
चार ब्लाकों में प्रधान पद के 148 नामांकन पत्रों की बिक्री

मेरठ, जेएनएन। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत नामांकन पत्रों की बिक्री का कार्य चल रहा है। बुधवार मवाना, हस्तिनापुर, परीक्षितगढ़ व माछरा खंड विकास विकास कार्यालय पर ग्राम प्रधान पद के 148, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद लिये 38 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के 82 नामांकन पत्र खरीदे गये।

मवाना ब्लाक कार्यालय पर ग्राम प्रधान पद के लिये 31 तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिये व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 2-2 नामांकन पत्र खरीदे गये। एडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि तीन काउंटर बनाए गए हैं। नामांकन पत्रों की बिक्री के दौरान ब्लाक कार्यालय पर भीड़ नजर आयी।

हस्तिनापुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदने प्रारंभ कर दिए है। बुधवार तक विकास खंड कार्यालय पर ग्राम प्रधान के 33, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 5 व ग्राम पंचायत सदस्य के नौ नामांकन पत्रों की बिक्री की जा चुकी है। यह जानकारी बीडीओ शैलेंद्र सिंह ने देते हुए बताया कि ग्राम प्रधान पद के नामांकन पत्रों की बिक्री में तेजी है। वहीं आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुए ग्रामों में पोस्टर, बैनर व होíडंग उतरवा दिए है।

माछरा : ब्लाक कार्यालय पर प्रधान पद के लिये 40 नामांकन पत्र खरीदे गये। जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिये 11 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिये 54 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।

परीक्षितगढ़ : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों के लिये नगर के खंड विकास कार्यालय पर नामांकन पत्रों की बिक्री प्रारंभ हो गयी है। कार्यवाहक बीडीओ कमल कुमार ने बताया कि 30 मार्च से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू कर दी गयी है। दो दिनों में ग्राम प्रधान पद के 44 व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के 20 व ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 17 नामांकन पत्र बेचे जा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी