सहारनपुर : थम नहीं रहा स्पेशल ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला, बढ़ रही यात्रियों की परेशानी

रेलवे ने सहारनपुर मुरादाबाद देहरादून आदि मार्गों पर दर्जन भर एक्सप्रेस ट्रेनों को कई दिन कैंसिल रखने की घोषणा कर दी है। रेलवे के अचानक ट्रेनों के रद्द करने से यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई है। ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों को यात्रा तक स्थगित करनी पड़ रही है।

By Parveen VashishtaEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 06:57 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 06:57 PM (IST)
सहारनपुर : थम नहीं रहा स्पेशल ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला, बढ़ रही यात्रियों की परेशानी
सहारनपुर में थम नहीं रहा स्पेशल ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला

सहारनपुर, जागरण संवाददाता। कोरोना काल के बाद भी रेल यातायात सुचारू नहीं हो सका है। कभी बारिश व बाढ़ तो कभी अन्य कारणों से ट्रेनों के रद्द करने का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब रेलवे ने सहारनपुर मुरादाबाद, देहरादून आदि मार्गों पर दर्जन भर एक्सप्रेस ट्रेनों को कई दिन कैंसिल रखने की घोषणा कर दी है। रेलवे के अचानक ट्रेनों के रद्द करने से यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई है।

दरअसल कोरोना काल के दौरान रेलवे पूर्व संचालित ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बना कर संचालित करना शुरू किया था। इनके संचालन से यात्रियों को सफर का लाभ तो मिला था लेकिन किराया दो गुने से अधिक भरने के अलावा जनरल टिकट पर सफर नामुमकिन था। रेलवे का यह रवैया कोराना काल के बाद भी अधिकांश ट्रेनों में जारी है, जिसको लेकर यात्री द्वारा अधिक किराया भरने पर भी सफर संभव नहीं हो पा रहा है तथा ट्रेनों के अचानक कैंसिल होने से अब तो यात्रियों को यात्रा तक स्थगित करनी पड़ रही है।

यह ट्रेनें हुई कैंसिल

04664 अमृतसर- देहरादून एक्सप्रेस 28 अक्टूबर तक।

04663 देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस 29 अक्टूबर

04610 श्रीवैष्णो देवी कटरा-ऋषिकेश हेमकुंड एक्स.28 अक्टूबर

04609 ऋषिकेश श्रीवैष्णों देवी कटरा हेमकुंड एक्स. 29 अक्टूबर

02237 वारणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस 28 अक्टूबर

02237 जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस 29 अक्टूबर

04717 बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस 28 अक्टूबर

04718 हरिद्वार-बीकानेर एक्सप्रेस 29 अक्टूबर

04310 देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस 27 अक्टूबर

04309 उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस 28 अक्टूबर

04318 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस 29 अक्टूबर

04317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस 29 अक्टूबर तक कैंसिल है।

इनका कहना है...

सहारनपुर, देहरादून, मुरादाबाद व लक्सर के बीच नॉन इंटर लाङ्क्षकग का काम किया जाना है जिसके चलते इन मार्गों पर चलने वाली ट्रेनों को 29 अक्टूबर तक निरस्त रखा गया है तथा कई को रूट बदल कर संचालित किया जायेगा। यात्रियों को दिक्कतें न हो इसके हर संभव प्रयास किए जा रहे है।

हरी मोहन, सीनियर डीसीएम, अंबाला रेल डिवीजन।

chat bot
आपका साथी