पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ इनामी 11 घंटे में गिरफ्तार, लापरवाही पर सिपाही निलंबित Saharanpur News

पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ इनामी बदमाश बुधवार को 11 घंटों के बाद पुलिस के गिरफ्त में आ गय। वहीं लापरवाही बरतने पर सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 07:16 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 07:16 PM (IST)
पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ इनामी 11 घंटे में गिरफ्तार, लापरवाही पर सिपाही निलंबित Saharanpur News
पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ इनामी 11 घंटे में गिरफ्तार, लापरवाही पर सिपाही निलंबित Saharanpur News

सहारनपुर, जेएनएन। पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए 10 हजार के इनामी मटरू को सदर बाजार पुलिस ने 11 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। लापरवाही बरतने पर सिपाही को निलंबित कर उसकी जांच शुरू कर दी है। बुधवार को कचहरी ले जाते हुए चकमा देकर युवक फरार हो गया था।

प्रेस वार्ता में दी जानकारी

थाना सदर बाजार में पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी विनीत भटनागर और सीओ अरविंद सिंह पुंडीर ने बताया कि नकुड़ पुलिस ने मेहताब उर्फ मटरू को तमंचा-कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। बुधवार को सिपाही बिजेंद्र सिंह व होमगार्ड निरंजन सिंह मटरू को लेकर अदालत पहुंचे थे। मटरू कचहरी गेट पर सिपाही व होमगार्ड को चकमा देकर फरार हो गया। मटरू पर 10 हजार रुपये इनाम घोषित है। 

ऐसी आया गिरफ्त में

इंस्पेक्टर सदर बाजार पंकज पंत ने अपनी टीम के साथ मिलकर सेंटमेरी एकेडमी वाली गली में झाडिय़ों के पीछे छिपकर बैठे मटरू को गुरुवार तड़के गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ने बताया कि सिपाही बिजेंद्र के खिलाफ लापरवाही बरतने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर उसे निलंबित कर दिया है। जांच भी बैठा दी है। 

chat bot
आपका साथी