सहारनपुर: जन्मदिन पर प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, गांव वालों ने पकड़कर करा दी शादी; हो रही सराहना

सहारनपुर में गांव गोपालपुरा निवासी सत्यम का नागल थानाक्षेत्र के गांव सुभरी निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग था। युवती ने 18 जुलाई को अपने जन्मदिन पर प्रेमी को भी बुला लिया। इसी दौरान गांववालों ने उन्‍हें पकड़ लिया और उनकी शादी करा दी।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 10:00 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 10:31 AM (IST)
सहारनपुर: जन्मदिन पर प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, गांव वालों ने पकड़कर करा दी शादी; हो रही सराहना
सहारनपुर में प्रेमिका के जन्मदिन पर मिलने पहुंचे प्रेमी को पकड़ लिया और शादी करा दी।

सहारनपुर, जागरण संवाददाता। पश्चिम उत्तर प्रदेश में आनर किलिंग आम है, लेकिन गांव सुभरी के लोगों ने एक मिशाल पेश की। प्रेमिका के जन्मदिन पर मिलने पहुंचे प्रेमी को पकड़ लिया। इसके बाद गांव में लाकर दोनों की शादी करा दी गई। गांववालों के इस फैसले ही हर ओर सराहना हो रही है।

स्‍वजन ने पकड़ लिया था

देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपालपुरा निवासी 22 वर्षीय सत्यम का नागल थानाक्षेत्र के गांव सुभरी निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग था। युवती ने 18 जुलाई को अपने जन्मदिन पर प्रेमी को भी बुला लिया। वह गांव के बाहर गन्ने के खेत में प्रेमी से मिलने पहुंची। युवती के स्वजन ने उन्हें पकड़ लिया और गांव में ले आए। सूचना पर युवक के स्वजन भी गांव में पहुंच गए। दोनों के स्वजन में एक घंटे बातचीत हुई, जिसके बाद दोनों की शादी कराने का फैसला लिया गया। फोटोग्राफर बुलाए गए। फूलमालाएं मंगाई गई और गांव में ही दोनों की शादी करा दी। युवती को युवक के साथ भेज दिया गया। पुलिस को मामले की सूचना नहीं दी गई है।

अनुसूचित जाति से हैं दोनों

दरअसल, लड़की के पिता की काफी समय पहले बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। यह परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं। ग्रामीणों ने चंदा करके युवती को बेड, संदूक, अलमारी, कूलर आदि सामान भी दिया है।

इनका कहना है

दोनों आपस में प्रेम करते थे। उन्हें जंगल में पकड़ा गया। बाद में गांव लाकर दोनों के स्वजन की सहमति से शादी करा दी गई।

- सुरेंद्र कुमार, अनुसूचित समाज के जिम्मेदार

chat bot
आपका साथी