Saharanpur Independence Day 2020: कोरोना महामारी की चुनौती को स्‍वीकार करके एकजुट होकर लड़ना होगा

सहारनपुर में डीएम अखिलेश सिंह ने कहा कि आज हम स्वतंत्रता दिवस कोरोना वायरस संक्रमण के बीच मना रहे है। इस महामारी की चुनौती को स्वीकार कर एकजुट होकर लड़ना है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 02:55 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 02:55 PM (IST)
Saharanpur Independence Day 2020: कोरोना महामारी की चुनौती को स्‍वीकार करके एकजुट होकर लड़ना होगा
Saharanpur Independence Day 2020: कोरोना महामारी की चुनौती को स्‍वीकार करके एकजुट होकर लड़ना होगा

सहारनपुर, जेएनएन। aharanpur Independence Day 2020 आजादी सिर्फ गुलामी से मुक्ति नहीं हैं। बल्कि यह हमारे अस्तित्व के लिए भी जरूरी है। हमारी आजादी के लिए असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। वो जानते थे कि उनकी जान जा रही है, लेकिन देश की संप्रभुता बचाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखी। स्वतंत्रता दिलाने के लिए जिन स्वतंत्रता सेनानियों और आजादी के बाद बॉर्डर पर स्वतंत्रता को अच्छुण रखने वाले सैनिकों, जिन्होंने अपने प्राणों को बलिदान कर दिया उन्हें नमन करता हूं। आज हम स्वतंत्रता दिवस कोरोना वायरस संक्रमण के बीच मना रहे है। हमें इस महामारी की चुनौती को स्वीकार कर एक जुट होकर लड़ना है और आगे बढ़ना है।

यह बात जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कलक्ट्रेट परिसर में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आजादी को पाने के लिए देश ने बहुत कुर्बानियां दी है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद हमारे महापुरूषों ने जिस भारत का स्वप्ना देखा था उसे पूरा करने में हमें पूरी निष्ठा, ईमानदारी से काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा सिस्टम को सुधारने के लिए हमें अपनी सोच में परिवर्तन लाने की जरूरत है।

डीएम ने कहा कि आज देश कोरोना वायरस संक्रमण के दौर से गुजर रहा है। यह हमारे बीच एक चुनौती है जिसे हमें अवसर के रूप में स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना से डर कर अपने काम से अलग नहीं हो सकते है। उन्होंने सभी नागरिकों का आह्वान किया कि कोविड-19 की लड़ाई से डरे नहीं बल्कि मुकाबला करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धाओं ने जिस तरह कोविड-19 से लड़ने का कार्य किया है, चाहे वो स्वास्थ्यकर्मी, राजस्वकर्मी, पुलिसकर्मी सफाईकर्मी और पत्रकार तथा अन्य सभी के कार्यों कि जितनी प्रशंसा की जाए कम है।  इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एसबी सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रदीप कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी सहित सभी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी