Saharanpur Coronavirus News: सहारनपुर में कोरोना के 70 नए पॉजिटिव केस मिले, एक्टिव केस हुए 1283

सहारनपुर में इंस्पेक्टर जीआरपी व सदर बाजार पत्नी व बेटी सहित कोरोना संक्रमित हुए। शुक्रवार को 70 नए पॉजिटिव केस आए तो 86 मरीज स्वस्थ हो गए। इनकी छुट्टी होने के बाद अब एक्टिव केस 1283 हो गई है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 08:43 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 08:43 PM (IST)
Saharanpur Coronavirus News: सहारनपुर में कोरोना के 70 नए पॉजिटिव केस मिले, एक्टिव केस हुए 1283
सहारनपुर में कोरोना के 70 नए पॉजिटिव केस मिले

सहारनपुर, जेएनएन। जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर लोग जिम्मेदारी निभाने लगे हैं। पिछले 10 दिन से संक्रमण की चेन लगातार टूटती जा रही है। शुक्रवार को 70 नए पॉजिटिव केस आए तो 86 मरीज स्वस्थ हो गए। इनकी छुट्टी होने के बाद अब एक्टिव केस 1283 हो गई है। जिले में अब संक्रमितों की संख्या 6711 हो चुकी है। इंस्पेक्टर सदर बाजार पंकज पंत, उनकी पत्नी व बेटी के अलावा इंस्पेक्टर जीआरपी भी कोरोना संक्रमित हो गई। लक्षण वाले मरीजों को कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया है। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि, शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव में प्राइवेट चिकित्सक सहित 70 लोग हैं। इनमें इंस्पेक्टर जीआरपी राशिद अली, इंस्पेक्टर सदर बाजार पंकज पंत, उनकी पत्नी व दो साल की बेटी भी पॉजिटिव हो गई है। पिछले दिनों को पंकज पंत अपनी माताजी व परिवार को लेकर यहां आए थे। इसी सप्ताह इनकी मां कोरोना संक्रमित हो गई थी, तभी से वह स्वयं होम आइसालेट हो गए थे। बुखार उतर नहीं रहा था तो अब कोरोना जांच करवा ली। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में अब कोरोना संक्रमिकतों की संख्या 6711 हो गई है जबकि 86 की छुट्टी के बाद एक्टिव केस 1283 रह गए हैं। जिले में अब स्वस्थ्य मरीजों की संख्या 5332 हो गई है। 

chat bot
आपका साथी