Rupak Murder Case: स्वजनों का धरना दूसरे दिन भी जारी, सपा ने कहा-अफसरों का करेंगे घेराव Meerut News

Rupak Murder case स्वजन बोरवेल से रूपक के शव के अवशेष निकलवाने की मांग कर रहे हैं। कोई अधिकारी या सत्ताधारी पार्टी का नुमाइंदा पीडि़त परिवार के बीच नहीं पहुंचा।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 07:23 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:46 AM (IST)
Rupak Murder Case: स्वजनों का धरना दूसरे दिन भी जारी, सपा ने कहा-अफसरों का करेंगे घेराव Meerut News
Rupak Murder Case: स्वजनों का धरना दूसरे दिन भी जारी, सपा ने कहा-अफसरों का करेंगे घेराव Meerut News

मेरठ, जेएनएन। कंकरखेड़ा के फाजलपुर-अनूपनगर में रूपक के स्वजनों और पड़ोसियों का धरना दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। स्वजन बोरवेल से रूपक के शव के अवशेष निकलवाने की मांग कर रहे हैं। कोई अधिकारी या सत्ताधारी पार्टी का नुमाइंदा पीडि़त परिवार के बीच नहीं पहुंचा। धरनास्थल पर मौजूद सपा नेता अतुल प्रधान ने कहा कि जब तक अवशेष बरामद नहीं होंगे, धरना जारी रहेगा। इंसाफ न मिलने पर अफसरों का घेराव भी होगा। 

घर से बुलाकर हत्या कर दी 

फाजलपुर निवासी बीस वर्षीय रूपक उर्फ भूरी पुत्र जसवंत की उसके पांच दोस्तों ने 25 जून को घर से बुलाकर हत्या कर दी थी। कुल्हाड़ी से शव के टुकड़े कर रोहटा के जिटौला गांव स्थित बोरवेल में फेंक दिए थे। तभी से पीडि़त स्वजन अपने जिगर के टुकड़े के शव के टुकड़ों को बोरवेल से निकालने की मांग कर रहे हैं।

अंतिम संस्कार न तेरहवीं, कैसे मिलेगी मुक्ति

रूपक के पिता जसवंत और मां मिथलेश ने रोते हुए अपना दर्द बयां किया। उन्होंने कहा कि डेढ़ महीने पूर्व रूपक की हत्या हो गई थी। आज तक शव के अवशेष बरामद नहीं हो पाए। अभी तक न तो शव का अंतिम संस्कार हुआ और न ही तेरहवीं हो पाई। ऐसे में बेटे की आत्मा को शांति कैसे मिलेगी, कैसे उसे मुक्ति मिल पाएगी।

सड़क बनाने को पहुंच गईं ईंटें: इंस्पेक्टर

कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर बीएस राणा ने कहा कि जिटौला गांव में बोरवेल तक सड़क बनवाने को ईंटें पहुंच गई हैं। जल्द ही इंजीनियर मौका मुआयना कर सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर देंगे। इसके बाद रैपिड रेल की मशीनें वहां तक पहुंच सकेंगी और बोरवेल की खोदाई शुरू होगी।

chat bot
आपका साथी